दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर - madhya pradesh governor lal ji tandon

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

lal ji tandon
लालजी टंड

By

Published : Jul 21, 2020, 12:59 AM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वह कई दिनों से भर्ती हैं. लालजी टंडन के तबीयत को लेकर सोमवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें उनकी हालत नाजुक होने की बात कही गई है.

मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर ने उनकी तबीयत गंभीर होने की बात कही है. दरअसल, बीते 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए लालजी टंडन की तबीयत 15 जून को अधिक बिगड़ गई थी. पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं.

मेदांता अस्पताल निदेशक ने दी जानकारी
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है. उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. इसके साथ-साथ कई विशेषज्ञों की डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जल्द ही डॉक्टरों की टीम उनका बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. इसके बाद वह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details