दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से CM कमलनाथ का इस्तीफा - resign of kamalnath as state president

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पद छोड़ने से पहले उन्होंने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.

सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 7, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. बघेल की तरह कमलनाथ भी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष पद पर विराजमान थे .

बता दें कि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने तय किया था कि एक व्यक्ति और एक पद पर रहेगा. सोनिया गांधी के एजेंडे पर अमल करते हुए अब पार्टी के कद्दावर नेता जो 1 से ज्यादा पद पर कुंडली मारे बैठे थे उन्होंने बारी-बारी से अपना एक पद छोड़ने को तैयार हो गए हैं .

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

राहुल गांधी जब पार्टी अध्यक्ष थे तो चुनाव की हार के बाद पार्टी के कद्दावर नेताओं को अपनी जिम्मेदारी लेकर जनता में यह संदेश देने का संकेत दिया था .

राहुल गांधी की बात पर जब किसी ने अमल भी किया तो खुद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया .अब सोनिया गांधी ने एक व्यक्ति एक पद नियम पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया है. लेकिन अभी भी पार्टी में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ कई नेताओं से हैं जो एक से ज्यादा पद पर काबिज हैं.

पढ़ें-ज्योतिरादित्य, दिग्विजय के बीच मतभेद सोनिया ने किया अनुशासनात्मक कमेटी का गठन

गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली स्थित कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने पार्टी पद छोड़ने का एलान कर दिया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details