नई दिल्ली/भोपाल : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. बघेल की तरह कमलनाथ भी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष पद पर विराजमान थे .
बता दें कि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने तय किया था कि एक व्यक्ति और एक पद पर रहेगा. सोनिया गांधी के एजेंडे पर अमल करते हुए अब पार्टी के कद्दावर नेता जो 1 से ज्यादा पद पर कुंडली मारे बैठे थे उन्होंने बारी-बारी से अपना एक पद छोड़ने को तैयार हो गए हैं .
राहुल गांधी जब पार्टी अध्यक्ष थे तो चुनाव की हार के बाद पार्टी के कद्दावर नेताओं को अपनी जिम्मेदारी लेकर जनता में यह संदेश देने का संकेत दिया था .