दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस की सराहनीय पहल, खुद बनाकर करा रही गरीबों को भोजन - पुलिस कर रही गरीबों की मदद

कोरोना से लड़ाई में पुलिस भी अहम योगदान निभा रही है, एक तरफ जहां पुलिसकर्मी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा करे हैं, तो दूसरी तरफ पुलिस जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है, पुलिसकर्मी गरीबों की खाने से लेकर राशन तक की व्यवस्था कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना से यह जंग सबको मिलकर लड़नी है.

madhay-pradesh-police-important-role-fight-against-corona-virus
पुलिस कर रही लोगों की मदद

By

Published : Apr 2, 2020, 9:07 PM IST

भोपाल : कोरोना के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. इस मुश्किल दौर में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो दो वक्त की रोटी के लिए दिनभर मेहनत कर अपना पेट पालते थे. कोरोना के कहर से हुए लॉकडाउन से ऐसे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में अपनों की मदद के लिए हर तरफ से हाथ भी उठ रहे हैं.

पुलिस तो दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कई तस्वीरें सामने आईं, जहां कभी पुलिसकर्मी चेकिंग करते हुए, तो कभी सख्ती बरतते दिखे. तो कहीं लोगों को समझाते भी दिख रहे हैं, लेकिन इंसानियत के नाते यह लोग अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खाना बनाकर बांट रहे पुलिसकर्मी
भोपाल के टीटी नगर थाने के पुलिसकर्मी खुद ही खाना बनाकर फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों में बांट रहे हैं. तो देवास पुलिस भी राहगीरों को खाना खिला रही है. कुछ इसी तरह की तस्वीरें जबलपुर, सागर, ग्वालियर, से भी सामने आई, जहां पुलिस ड्यूटी के साथ गरीबों और बेसहारों की मदद में भी जुटी है.

पढ़ें :जानिए क्या है कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चर्चा में आया तबलीगी जमात

दोहरी जंग लड़ रही खाकी
एक तरफ पुलिस अगर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, तो दूसरी तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रही है, जिससे गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब हो रही है. ऐसे में जरूरत है कि कोरोना से लड़ने में हम सभी पुलिस की मदद करें, ताकि ये जंग जल्द से जल्द जीती जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details