नई दिल्ली: बिहार के मोकामा से निर्दलीय एवं बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में बंद हैं. उनके घर से एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसके बाद से वह फरार हो गए थे. बाहूबली विधायक ने 23 अगस्त को दिल्ली के साकेत कोर्ट सरेंडर किया. इसके बाद बिहार पुलिस उनको बिहार लेकर आई और उनको बेउर जेल भेज दिया गया है.
इस मामले पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा, अनंत सिंह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं, बिहार पुलिस और बिहार सरकार उनकी जेल में हत्या करवा सकती है.
आनंद ने आगे कहा, अनंत सिंह भूमिहार समाज के हैं और उनके साथ पूरा भूमिहार समाज खड़ा है. लिहाजा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूमिहार समाज का समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए उनको जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद की ईटीवी भारत से बातचीत माधव आनंद ने कहा कि अनंत सिंह के साथ राजनीतिक साजिश की जा रही है. एएसपी लिपि सिंह जब दिल्ली के साकेत कोर्ट आई तो वह सांसद की गाड़ी में आई. यह सब से दिखाता है कि अनंत सिंह के खिलाफ किस तरह की साजिश हो रही है.
जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन कई दिनों की लुकाछुपी के बाद बाहुबली विधायक ने 23 अगस्त को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.