कोच्चि : केरल सोना तस्करी मामले में धन के स्रोत का पता लगा रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गए निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को अदालत ने सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
कोर्ट ने गुरुवार को मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को शिवशंकर की एक सप्ताह की हिरासत दी है. ईडी ने जांच के लिए दो हफ्ते की कस्टडी मांगी थी.
शिवशंकर के वकील ने कोर्ट में ईडी की हिरासत याचिका पर आपत्ति नहीं जताई. ईडी ने गिरफ्तारी का कारण बताते हुए अदालत को सूचित किया कि शिवशंकर पूछताछ सत्र में सहयोग नहीं कर रहे हैं.