लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दिशा निर्देशों के बाद एलडीए ने आज लखनऊ में बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ में मुख्तार अंसारी के डाली बाग स्थित दो इमारतों को ध्वस्त किया गया है. एलडीए के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से दोनों टावरों को तहस-नहस कर दिया. यह दोनों टावर एलडीए की करोड़ों की संपत्ति पर अवैध रूप से बनाए गए थे. इस दौरान एलडीए के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा.
लखनऊ में आज लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एलडीएस संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के नेतृत्व में डाली बाग स्थित मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खत्म कर दिया. बताया जा रहा है कि करोड़ों की कीमत कि इस जमीन पर मुख्तार अंसारी ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. यहां पर दो टावर बनाए गए थे. तीन मंजिला टावर को धराशाई करने के बाद जेसीबी मशीन से दूसरे टावर को भी धराशाई कर दिया गया है.