लखनऊ : 24वां हुनर हाट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में स्थापित किया गया है. देश भर के लगभग 500 कारीगरों ने शिल्प हाट में अपने स्टॉल लगाए हैं. कश्मीर के बिलाल अहमद का लखनऊ के हुनर हाट में सूखे मेवे का स्टॉल है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए, बिलाल अहमद ने कहा कि हम कई सालों से स्टॉल लगा रहे हैं. सरकार ने यह स्टॉल लगवाया हैं और मुफ्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया है. यह हमारे लिए बेहतरीन मंच है.
बिलाल ने कहा, हम कश्मीर से नया माल लाने की कोशिश करते हैं, जो यहां के बाजारों में मिलना मुश्किल है. हम अपने ग्राहकों को सस्ती कीमत पर बेहतर उत्पाद प्रदान कर रहे हैं. हम इस हाट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर भी प्राप्त करते हैं.