दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ हुनर ​​हाट में कश्मीरी ड्राई फ्रूट की बढ़ी मांग - 24वां हुनर ​​हाट

24वें हुनर हाट की शुरुआत लखनऊ में 22 जनवरी से वोकल फॉर लोकल थीम से हुई है. इस हुनर हाट में कश्मीर के बिलाल अहमद के ड्राई फ्रूट का स्टाल है. हुनर हॉट हमारे लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां हमारी चीजों को अच्छी कीमत मिल रही है. पढ़ें विस्तार से...

lucknow hunar hat
lucknow hunar hat

By

Published : Feb 4, 2021, 2:13 PM IST

लखनऊ : 24वां हुनर ​​हाट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में स्थापित किया गया है. देश भर के लगभग 500 कारीगरों ने शिल्प हाट में अपने स्टॉल लगाए हैं. कश्मीर के बिलाल अहमद का लखनऊ के हुनर ​​हाट में सूखे मेवे का स्टॉल है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, बिलाल अहमद ने कहा कि हम कई सालों से स्टॉल लगा रहे हैं. सरकार ने यह स्टॉल लगवाया हैं और मुफ्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया है. यह हमारे लिए बेहतरीन मंच है.

हुनर ​​हाट में कश्मीरी ड्राई फ्रूट की बढ़ी मांग

बिलाल ने कहा, हम कश्मीर से नया माल लाने की कोशिश करते हैं, जो यहां के बाजारों में मिलना मुश्किल है. हम अपने ग्राहकों को सस्ती कीमत पर बेहतर उत्पाद प्रदान कर रहे हैं. हम इस हाट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर भी प्राप्त करते हैं.

पढ़ें-दिल्ली से रामपुर जा रहीं प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां टकराईं

बिलाल अहमद ने कहा कि लखनऊ के हुनर ​​हाट में हमारा कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है. बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं लेकिन हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के हुनर हाट को लगातार स्थापित किया जाए, ताकि हमें बाजार मिल सके.

उन्होंने कहा कि हम हुनर ​​हाट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर भी प्राप्त कर रहे हैं. कश्मीर से देश के अन्य हिस्सों में माल भेजने के लिए परिवहन की एक बड़ी समस्या है. सरकार को हमारी चिंताओं को ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details