किन्नौर : तिब्बत में भारत और चीन के बीच पैदा हुए तनाव के बावजूद फिलहाल हालात स्थिर हैं. दोनों पक्षों ने संयम बरतने और बातचीत को तरजीह देने की पहल की है. हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों देशों की सेनाएं सतर्क हैं.
ताजा घटनाक्र में पश्चिमी सैन्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से लगती हुई भारत-चीन सीमा पर मौजूद अग्रिम चौकियों का दौरा किया. सीमा पर पहुंचे आरपी सिंह ने वहां तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया.