नई दिल्ली : पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से आज एक बार फिर सैन्य अधिकारियों की वार्ता होगी.सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति से पीछे हटने को लेकर आम सहमति बन गई है.बातचीत में भारतीय पक्ष का नेतृत्व 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिले के कमांडर कर रहे हैं. मंगलवार को दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को भारत-चीन के कॉर्प्स कमांडर स्तर के अधिकारियों की वार्ता में सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक और रचनात्मक माहौल रहा. सूत्रों ने बताया कि मोल्दो में आयोजित वार्ता में तनाव कम करने पर सर्वसम्मति बनी है.
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के सभी क्षेत्रों में तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा की गई. इसे दोनों पक्षों द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा.
इससे पहले भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की वार्ता हुई.
सोमवार की बैठक के पहले सूत्रों ने बताया था कि बैठक में दोनों पक्षों द्वारा छह जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत में बनी सहमति को लागू करने समेत विश्वास बहाली के उपायों पर चर्चा हो सकती है.
यह बैठक गलवान घाटी में 15 जून को हुए संघर्ष के बाद दोनों पक्षों में बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हो रही है. यह बीते 45 सालों के दौरान सीमा पर हुआ सबसे गंभीर टकराव था.
गलवान में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ चीन द्वारा निगरानी चौकी बनाए जाने का विरोध करने पर चीनी सैनिकों ने पत्थरों, कील लगे डंडों, लोहे की छड़ों आदि से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था.