नई दिल्ली :लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने सोमवार को सेना उप प्रमुख का कार्यभार संभाला. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी इस पद पर थे जो रविवार को सेवानिवृत्त हुए.
लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने चार दशक के अपने सेवाकाल में कई अहम पदों पर काम किया है. उप सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति से पहले वह सेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख थे.
लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडगवासला से शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा और वह 12 जून 1982 को राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए थे.
पढ़ें- भारतीय तटरक्षक बल का 45वां स्थापना दिवस, PM और रक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा की कमान संभालने के अलावा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बहुराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र ब्रिगेड का नेतृत्व किया है.