रांची : रामगढ़ जिले में अहले सुबह कुजू थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कुजू घाटी में अहले सुबह रसोई गैस से भरा कैप्सूल यानी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने के बाद टैंकर में लगी पाइप टूट गई और गैस का रिसाव शुरू हो गया. रिसाव के कारण घाटी क्षेत्र में चारों तरफ गैस फैल गई. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एनएच-33 पर दोनों लेन में आवागमन को रोक दिया है.
लगातार भारी मात्रा में गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. हल्की सी चिंगारी से भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एनएच-33 पर एक किलोमीटर दोनों और से गाड़ियों को रोक दिया . इस कारण दोनों ओर 10 किलोमीटर तक जाम लग गया है. रिसाव क्षेत्र में कैमरा लाइट मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं घटनास्थल पर एक टीम पहुंची और गैस का रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.