भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित भोपाल स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी ट्रेन की एलपीजी के वैगन से गैस रिसाव होने लगा. स्टेशन पर मौजूद लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई. उसके बाद आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. इसके तुरंत बाद नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एलपीजी वैगन में जहां से गैस लीक हो रही थी उस हिस्से पर एमसिल लगाया गया और बोर से बांधा गया, उसके बावजूद भी गैस का रिसाव हल्का-हल्का हो रहा था.
कर्मचारियों के सारे प्रयास के बावजूद भी गैस लीक होती रही, जिसके बाद फैसला लिया गया कि मालगाड़ी को रिपेयर सेंटर बोरी बकानी लेकर जाया जाए और वहां पर ठीक किया जाए.