दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल स्टेशन पर एलपीजी टैंकरों से गैस रिसाव, रेस्क्यू टीम ने स्थिति को संभाला

कर्नाटक से एलपीजी टैंकर लेकर चली ट्रेन जब भोपाल स्टेशन पहुंची. उस दौरान अधिकारियों को गैस टैंकर में गैस रिसाव होने की खबर मिली, जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर स्टेशन के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां रवाना हो गईं.

एलपीजी टैंकर
एलपीजी टैंकर

By

Published : May 9, 2020, 3:08 PM IST

Updated : May 9, 2020, 3:38 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित भोपाल स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी ट्रेन की एलपीजी के वैगन से गैस रिसाव होने लगा. स्टेशन पर मौजूद लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई. उसके बाद आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. इसके तुरंत बाद नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एलपीजी वैगन में जहां से गैस लीक हो रही थी उस हिस्से पर एमसिल लगाया गया और बोर से बांधा गया, उसके बावजूद भी गैस का रिसाव हल्का-हल्का हो रहा था.

कर्मचारियों के सारे प्रयास के बावजूद भी गैस लीक होती रही, जिसके बाद फैसला लिया गया कि मालगाड़ी को रिपेयर सेंटर बोरी बकानी लेकर जाया जाए और वहां पर ठीक किया जाए.

यह वही मालगाड़ी है जिसके अंदर खंडवा में भी गैस रिसाव हुआ था. अधिकारी ने बताया कि वहां पर भी इसे ठीक किया गया था, लेकिन भोपाल आते-आते गैस रिसाव बढ़ गया, इन सबके बीच सवाल उठता है कि आखिर खंडवा में ही गैस लीकेज का पता चल गया था तो पूरी तरह से वहां पर ठीक क्यों नहीं की गई अगर कोई बड़ा हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता.

पढ़ें :LPG के टैंकर में गैस रिसाव, समय रहते किया गया ठीक, बड़ा हादसा टला

Last Updated : May 9, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details