तिरुवन्नमलाई : तिरुवन्नमलाई के समीप अरनी इलाके में एक घर में रविवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि इस ब्लास्ट में आठ वर्षीय बच्चे और उसकी मां सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस हादसे की जांच की जा रही है. हादसे के पीछे का कारण गैस रिसाव हो सकता है.
किराएदार, उसके बेटे और पड़ोसी की हुई मौत
खबर के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से घर को दो हिस्सों में बांटने वाली दीवार ढह गई. दीवार के एक तरफ मकान मालिक और दूसरी तरफ किराएदार रहते थे. अधिकारी ने बताया कि दीवार गिरने से किराएदार जे कामाची, उसके बेटे जे हेमानाथ और पड़ोसी एस चंद्रा की मौत हुई है. कामाची के पति एम जानकीरमन और दूसरा बेटा जे सुरेश (15) इस हादसे में घायल हुए हैं.
सीएम ने की सहायता राशि देने की घोषणा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में पुधुकाकुर रोड पर स्थित इस घर की मालकिन डी मुक्ताबाई 90 प्रतिशत और उनकी 15 वर्षीय बेटी डी मीना 50 प्रतिशत तक झुलसी हैं. उन्होंने कहा कि अरनी के एक सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद सभी घायलों को पड़ोसी वेल्लोर में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट मामले की जानकारी होने पर सीएम के पलानीस्वामी ने शोक व्यक्त किया और कामाची और चंद्रा के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है.
पढ़ें:कर्नाटक में आतिशबाजी से 10 लोग बुरी तरह से घायल, इलाज जारी
पलानीस्वामी ने की सावधानी बरतने की अपील
इस दुर्घटना के बारे में जानने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने जिले से आए हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ कार्य विभाग के मंत्री सेवुर रामचंद्रन और कलेक्टर को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने और घायलों के लिए बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. पलानीस्वामी ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों में एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. वहीं, पीएमके के संस्थापक नेता एस रामदास ने सरकार से आग्रह किया कि वह दुर्घटना के पीड़ितों को 25 लाख रुपये और घायलों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करें और तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त मकानों का पुनर्निर्माण करवाएं.