काठमांडू : नेपाल की संसद का निचला सदन रविवार को नये अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर दिसंबर से अब तक तीसरी बार स्थगित कर दिया गया.उपाध्यक्ष शिवमाया तुंबाहंफे ने प्रतिनिधि सभा को 20 जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा की.
सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार तय नहीं कर पाने के बाद सदन को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को शुरू हुआ था.
सत्तारूढ़ दल की सचिवालय बैठक में शनिवार को उपाध्यक्ष से इस्तीफा देने को कहा गया था. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए पार्टी का निर्देश मानने से इनकार कर दिया था कि जबतक पार्टी उन्हें संसद के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं बनाती है तबतक वह इस्तीफा नहीं देंगी.