दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निकिता हत्याकांड के बाद कैसे बाहर आया लव जिहाद का जिन्न ? देखें रिपोर्ट - लव जिहाद कानून हरियाणा

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में लव जिहाद के एंगल की चर्चा होने के बाद ये मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. यूपी के सीएम ने लव जिहाद पर जहां कानून बनाने का एलान कर दिया है तो वहीं हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद पर राज्य में कानून बनाने के संकेत दे दिए हैं.

love jihad
निकिता हत्याकांड

By

Published : Nov 2, 2020, 6:14 PM IST

चंडीगढ़ : लव जिहाद, ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो हमें समय-समय पर सुनाई देते हैं. जैसे ही कहीं दो समुदायों के युवती और युवक के दरमियान प्रेम संबंध या विवाद होता है वैसे ही लव जिहाद का ये जिन्न सामने आ जाता है. हरियाणा में 21 वर्षीय छात्रा की हत्या के बाद एक बार फिर लव जिहाद पर बहस छिड़ गई है. यूपी और हरियाणा सरकार ने लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की बात भी कह दी है.

दरअसल, फरीदाबाद में बीते सोमवार यानी 26 अक्टूबर को निकिता तोमर नाम की लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या तौसीफ नाम के युवक ने की थी, जिस पर निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि वो कई सालों से निकिता को परेशान कर रहा था. 2018 में उसने लड़की का अपहरण भी किया था, लेकिन लड़की का मामला होने और आरोपी के कांग्रेस नेता के परिवार से होने के कारण समझौता कर लिया था.

बाहर आया लव जिहाद का जिन्न? देखिए ये रिपोर्ट

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
हत्या की इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसके बाद ये मामला पूरे देश में छा गया था. कई जगह इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए. वहीं हरियाणा पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- बैंसला बोले- मांगें पूरी करे सरकार, रेलवे ने ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश
इस मामले में हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन करते हुए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया. वहीं इस मामले में चौतरफा ये चर्चा होने लगी कि ये लव जिहाद से जुड़ा मामला है. लव जिहाद के एंगल को और हवा देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस हत्याकांड में लव जिहाद एंगल से भी जांच की जा रही है.

विज ने कहा कि अब इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और ये आदेश दे दिए हैं कि मामले में न सिर्फ इस हत्याकांड, बल्कि 2018 से इस मामले की जांच की जाए. जब बेटी के परिवार ने अपहरण की शिकायत देकर वापस ले ली थी. इस हत्याकांड में लव जिहाद एंगल से भी जांच होगी.

लव जिहाद पर बनेगा सख्त कानून
फरीदाबाद के इस हत्याकांड को लेकर वैसे ही देश में गुस्सा पनप रहा था, वहीं देखते ही देखते लव जिहाद की बहस भी छिड़ गई. हत्या का ये मामला हरियाणा से जुड़ा था, लेकिन अब ये देश का मामला बन गया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने, तो ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हुए एलान कर दिया कि यूपी में जल्द ही लव जिहाद पर सख्त कानून बनेगा.

सीएम योगी ने कहा कि वो जल्द ही लव जिहाद को लेकर कानून लाएंगे. योगी ने शादी के पहले धर्म परिवर्तन को लेकर हाई कोर्ट की टिप्पणी का भी जिक्र किया. योगी ने कहा कि छद्म वेश में जो लोग बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वो सुधरे नहीं ,तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है.

यूपी सीएम को हरियाणा सीएम का समर्थन
गृह मंत्री अनिल विज के साथ-साथ सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने भी हरियाणा में लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत दे दिए. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी यूपी सीएम का समर्थन किया और केंद्र सरकार का हवाला देते हुए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत दिए.

सीएम खट्टर ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ महिला हत्या मामले को 'लव जिहाद' से जोड़ा जा रहा है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस पर गौर कर रही है और कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है, ताकि दोषी बच न सके और किसी निर्दोष को सजा न हो.

निकिता के पिता ने किया दर्द बयां
वहीं लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने दर्द बयां करते हुए कहा कि कानून पहले बन जाता तो मेरी बेटी जिंदा होती, लेकिन अभी भी वक्त है सब राजनीतिक दल मिलकर साथ आएं और ये कानून बनाएं.

क्या है लव जिहाद?
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत और अरबी भाषा का शब्द जिहाद. लव जिहाद का मतलब होता है जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं, तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है.

खैर यूपी और हरियाणा ने तो लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत दे दिए हैं. अब देखना ये होगा कि ये कानून कब बनेगा, कब लागू होगा और बनने पर कोई विरोध होगा या निर्विरोध ही इसे लागू कर दिया जाएगा. वहीं इसके दुर्गामी परिणाम क्या होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details