बेंगलुरु:इस वर्ष के मानसून में देश के कई हिस्सों में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है. कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी इस साल मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण राज्य में संपत्तियों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अगस्त माह में हुई बारिश के कारण कर्नाटक के कई जिलों में बाढ़ आ गई थी.
रेवेन्यू विभाग ने नुकसान की दी जानकारी
रेवेन्यू विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 3.57 लाख हेक्टेयर की फसल खराब हो गई है. वहीं 52 हजार हेक्टेयर की बागवानी फसल और 50 हजार हेक्टेयर की रोपण फसल को नुकसान पहुंचा है. इस तरह कुल 4.60 लाख हेक्टेयर में करीब 6 हजार करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हुई है.
कर्नाटक में हुई बारिश के बाद नुकसान के आंकड़े अगस्त से अक्टूबर तक बारिश
अगस्त के बाद से 14 अक्टूबर कर्नाटक में लगातार हुई बारिश से कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 80 मौतें हुई हैं. रायचूर में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई. अगस्त में बारिश के कारण 344 जानवर मारे गए थे. इसका अनुमानित नुकसान 1.76 करोड़ रुपए था. सितंबर महीने में जानवरों की मौत की संख्या 495 थी, जिसका अनुमानित नुकसान 2.72 करोड़ रुपए है.
सड़कों को हुआ भारी नुकसान
कर्नाटक में भारी बारिश से सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. जो खबर मिली है उसके मुताबिक करीब 21,173 किमी. की सड़कें नष्ट हुई हैं. इस सड़कों के खराब होने से 2,428 रुपए करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं इस भारी बारिश से 2,758 पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 460 करोड़ रुपए बताई गई है. करीब 13,573 मकान भी बाढ़ की भेंट चढ़े गए. जिससे करीब 159.33 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. कर्नाटक में भारी बारिश से 3,669 सरकारी इमारतों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. जिससे 89 करोड़ रुपए के नुकसान को आंका गया है. वहीं पूरे बुनियादी ढांचे के नुकसान की बात करें तो कुल रुपए 3,260 करोड़ का है.
पढ़ें:हैदराबाद में दोपहर या रात्रि तक भारी बारिश की संभावना
बुनियादी ढांचे का भी नुकसान
बुनियादी ढांचे का कुल नुकसान 1,590 करोड़ आंका गया था. 25 जुलाई से सितंबर तक बारिश के कारण 15,108 करोड़ का नुकसान हुआ था. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) नियम के तहत कुल 1,306 करोड़ का नुकसान हुआ था. वहीं, 15 अगस्त तक बारिश के कारण राजस्व विभाग के प्रारंभिक नुकसान के अनुमान के अनुसार 2,29,956 हेक्टेयर फसल है. इसके साथ-साथ 24,811 हेक्टेयर बागवानी फसल भी नष्ट हो गई. कुल 7,192 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि 879 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे. कर्नाटक में भारी बारिश से 554 छोटे जानवर मारे गए, जबकि 55 बड़े जानवर भी इसकी भेंट चढ़े.