सबरीमाला :केरल के सबरीमाला मंदिर के द्वार मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए खोल दिए गए. हालांकि कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी जारी रहेगी.
केरल : मासिक पूजा के लिए 21 तक खोला गया सबरीमाला मंदिर - पांच दिवसीय मासिक पूजा
कोरोना के कहर के बीच सबरीमाला मंदिर प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. दरअसल मंदिर के द्वार मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए खोल तो दिए गए, लेकिन कोरोना स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
![केरल : मासिक पूजा के लिए 21 तक खोला गया सबरीमाला मंदिर lord-ayyappa-temple-opens-for-monthly-pooja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8445889-thumbnail-3x2-sabarimalatem.jpg)
मासिक पूजा के लिए सबरीमला मंदिर 21 अगस्त तक खोला गया
मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने बताया कि मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा और केवल पारंपरिक पूजा ही की जाएगी. कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
21 तक खोला गया सबरीमाला मंदिर
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच ओणम पूजा के लिए भी मंदिर खोला जाएगा.
Last Updated : Aug 17, 2020, 8:46 AM IST