दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : अपराधियों ने धनतेरस पर लूटी ज्वेलरी दुकान, गोलीबारी में एक की मौत - लूट

पटना में अपराधियों ने दुकान से लगभग ढाई लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थोड़ी देर से घटनास्थल पर पहंची. मामले में एसएसपी गरिमा सिंह मलिक बताया कि ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 26, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:19 AM IST

पटना: धनतेरस पर पटना में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को लूट लिया. बंधक बना कर इस लूटपाट को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर के पास के ज्वेलरी शॉप का है.

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात मां गायत्री ज्वेलर्स में चार से पांच की संख्या अपराधियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने पहले दुकान में घुसकर मालिक के साथ-साथ कई ग्राहकों को बंधक बनाया. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल के बट्ट से मारकर कई लोगों को घायल कर दिया. इस दौरान एक शख्स को गोली भी मारकर हत्या भी कर दी गई.

धनतेरस पर ज्वेलरी दुकान में लूट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने दुकान से लगभग ढाई लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थोड़ी देर से घटनास्थल पर पहंची. मामले में एसएसपी गरिमा सिंह मलिक बताया कि ज्वेलरी दुकान से लूटपाट की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ओवैसी की पार्टी का किशनगंज से जीतना बिहार की सामाजिक समरसता के लिए खतरा : गिरिराज

लोगों में आक्रोश
वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं. दिन हो या रात अपराधि सरेआम गोलीबारी कर लूटपाट कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में फेल साबित हो रही है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details