कोलकाता/नई दिल्ली: सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची है. सारदा चिट फंड मामले में सीबीआई ने राजीव को नोटिस दिया है. राजीव कुमार को पूछताछ के लिए सीबीआई के कोलकाता दफ्तर में बुलाया है. सूत्रों की मानें तो सीबीआई कल राजीव कुमार को गिरफ्तार कर सकती है. चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को दिल्ली भेजा था.
सीबीआई दफ्तर में पेश होने का आदेश. राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई वहीं, बंगाल सरकार ने राजीव कुमार को वापस ड्यूटी पर लौटने को कहा है.
इससे पहले सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. राजीव कुमार सारदा चिट फंड घोटाले में आरोपी हैं. मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सीबीआई के प्रस्ताव पर यह नोटिस जारी किया गया है.
लुक आउट नोटिस जारी होने का साफ मतलब ये है कि राजीव अब देश नहीं छोड़ सकते. जारी नोटिस के अनसार एक साल तक राजीव देश से कहीं बाहर नहीं जा सकते. इसके बावजूद भी अगर वे ऐसा प्रयास करते हैं तो इमीग्रेशन अधिकारी उन्हे गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप देंगे.
बता दें कि सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी राजीव ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से राहत बढ़ांने की मांग की थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. ऐसा होने के बाद राजीव ने निचली अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. निचली अदालत ने भी जमानत याचिका खारिज कर दी.
पीएम मोदी से मिले जगन मोहन रेड्डी, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता
जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता के पूर्व कमिशनर पर करोड़ों रुपय के सारदा चिटफंड घोटाले के सबूतों मिटाने का आरोप लगा है. सीबीआई का आरोप है कि कुछ नेताओं को बचाने के लिए के लिए ऐसा किया था. सीबीआई ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर राजीव कुमार को गिरफ्तर कर पूछताछ की अनुमति दी थी.
सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नरराजीव कुमार के घर पर छापेमारी की कोशिश के प्रयास किए थे. सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस ने बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की खबर भी सामने आई थीं. इस बात की भनक लगते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें बचाने के लिए खुलकर मैदान में आ गईं. ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल इलाके में धरने पर बैठ गईं थी.