गुवाहाटी : असम में ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने के लिए बनाया गया क्रॉसिंग यानी रोपवे शुरू कर दिया गया है. रोपवे (तारों के साथ नदी पार करने का रास्ता ) सोमवार से शुरू कर दिया गया, जिससे ब्रह्मपुत्र नदी के दो किनारों के बीच आवागमन सुगम हो गया है.
सोमवार से शुरू हुई सेवा के बाद मध्य से उत्तरी गुवाहाटी तक फैले 1.8 किलोमीटर लंबे रोपवे से नदी के दोनों किनारों के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ आठ मिनट रह जाएगा. यह परियोजना दिसंबर, 2009 में एनडीए सरकार के शासनकाल के दौरान शुरू की गई थी. इस परियोजना में लगभग 56 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.
गुवाहाटी में देश का सबसे लंबा रोपवे स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
सोमवार को असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने रोपवे का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य, अशोक शिंगल और सांसद रानी ओझा भी मौजूद रहे.
एक बार में 30 यात्रियों को ले जाने में सक्षम
बताया जा रहा है कि लगभग 56 करोड़ की लागत से बना यह रोपवे 1.8 किलोमीटर की दूरी तय कराएगा. रोपवे पर प्रत्येक केबिन एक बार में 30 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा और इससे हर घंटे लगभग 250 व्यक्ति नदी को पार कर सकेंगे.
एक तरफ से रोपवे का टिकट किराया 60 रुपये, जबकि ओर आने जाने के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.