नई दिल्ली : प्लास्टिक की समस्या से निपटने के लिए और एक प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए लोकसभा में चर्चा की जा रही है. इस दौरान सदन में प्रश्नकाल के समय पश्चिम बंगाल में चल रही शिक्षकों की हड़ताल का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच खूब नोकझोंक देखने को मिली.
लोकसभा में आज की कार्यवाही - रणनीति पर चर्चा
प्लास्टिक की समस्या से निपटने के लिए और एक प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए लोकसभा में चर्चा की जा रही है.
![लोकसभा में आज की कार्यवाही](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5142661-thumbnail-3x2-loksabha.jpg)
लोकसभा में आज की कार्यवाही
प्रश्नकाल के समय भाजपा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा,
- पश्चिम बंगाल में शिक्षा की स्थिति बेहद खस्ता है. पुलिस शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर रही है.
- महिलाओं, बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
- पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है.
- राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री हैं लेकिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा -
- प्लास्टिक की समस्या से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
- कपड़े के थैले के उपयोग के पुराने चरण की ओर लौटना होगा
- अगले महीने बुलाई जाएगी पर्यावरण मंत्रियों की बैठक
- सिंगल यूज प्लास्टिक पर विशेष सत्र होना चाहिए.
Last Updated : Nov 22, 2019, 11:35 PM IST