दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा पर आज होगी संसद में चर्चा, गृहमंत्री शाह देंगे जवाब - lok sabha will discuss delhi violence

लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह चर्चा का जवाब देंगे. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सदस्य मीनाक्षी लेखी दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू करेंगे. पढे़ं पूरा विवरण...

lok-sabha-will-discuss-today-recent-law-and-order-situation-in-some-parts-of-delhi
लोकसभा

By

Published : Mar 11, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा पर आज लोकसभा में चर्चा होगी. नियम 193 के तहत ये चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह चर्चा का जवाब देंगे. बता दें कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हाल में हुई हिंसा में 54 लोगों की मौत हुई थी और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मामले में करीब 700 मुकदमे दर्ज किए हैं और 2,400 लोगों को पकड़ा गया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सदस्य मीनाक्षी लेखी प्रकरण पर चर्चा शुरू करेंगे.

पुलिस ने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुई हिंसा के संबंध में 2,387 लोगों को या तो हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अबतक 702 मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें :लोकसभा : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट

पुलिस के अनुसार 49 मुकदमे सशस्त्र कानून के तहत दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अमन समिति के साथ 283 बैठकें की गई हैं.

बता दें कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों को सदन का अपमान करने और 'घोर कदाचार' के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.

पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीने जाने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया था.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details