दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष को लिखा पत्र - लोक सभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष को एक पत्र लिख कर उनसे अपील की है कि अंतर संसदीय संघ के सदस्यों के रूप में, हमें अपने साथी विधायिकाओं की सम्प्रभु प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए.

ओम बिरला ( फाइल फोटो )
ओम बिरला ( फाइल फोटो )

By

Published : Jan 28, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:34 AM IST

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होने कहा, 'मुझे पता है कि नागरिकता कानून पर संयुक्त प्रस्ताव को यूरोपीय संसद में पेश किया गया है. अंतर संसदीय संघ के सदस्यों के रूप में हमें अपने साथी विधायिकाओं की सम्प्रभु प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए.

पत्र में आगे लिखा है, 'एक विधायिका के लिए दूसरे पर निर्णय पारित करना अनुचित है, यह एक ऐसा तरीका है, जिसका निहित स्वार्थों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है. मैं आपसे इस प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह करता हूं, मुझे विश्वास है कि हममें से कोई भी खराब मिसाल कायम नहीं करना चाहता.'

पढ़ें- ईयू संसद को लोकतांत्रिक रूप से चुने सांसदों के अधिकार पर सवाल नहीं उठाना चाहिए : आधिकारिक सूत्र

गौरतलब है ईयू संसद में इस सप्ताह की शुरुआत में यूरोपीय यूनाइटेड लेफ्ट/नॉर्डिक ग्रीन लेफ्ट (जीयूई/एनजीएल) समूह ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर बुधवार को बहस होगी और इसके एक दिन बाद मतदान होगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details