नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होने कहा, 'मुझे पता है कि नागरिकता कानून पर संयुक्त प्रस्ताव को यूरोपीय संसद में पेश किया गया है. अंतर संसदीय संघ के सदस्यों के रूप में हमें अपने साथी विधायिकाओं की सम्प्रभु प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए.
पत्र में आगे लिखा है, 'एक विधायिका के लिए दूसरे पर निर्णय पारित करना अनुचित है, यह एक ऐसा तरीका है, जिसका निहित स्वार्थों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है. मैं आपसे इस प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह करता हूं, मुझे विश्वास है कि हममें से कोई भी खराब मिसाल कायम नहीं करना चाहता.'