नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में भारत पर्व-2021 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिड़ला ने कहा कि भारत पर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक पेश करता है. बिड़ला ने कहा कि इस आयोजन से देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की कला, संस्कृति, भोजन, पहनावे और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.
भारत की भावना का जश्न मनाने के लिए, इस वर्ष भारत पर्व का वार्षिक आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन मंच पर किया जा रहा है.