दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद के वर्तमान सत्र में लोकसभा में 137 प्रतिशत, राज्यसभा में 103 प्रतिशत काम हुआ

संसद के इस सत्र में लोकसभा में लगभग 137 प्रतिशत काम हुआ, जबकि राज्यसभा में 103 प्रतिशत काम हुआ. मौजूदा सत्र में दोनों सदनों द्वारा पारित अहम विधेयकों में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019, यूएपीए संशोधन विधेयक, 2019 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Aug 8, 2019, 8:14 AM IST

संसद

नई दिल्ली: संसद का सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. इस दौरान लोकसभा में लगभग 137 प्रतिशत काम हुआ तथा राज्यसभा में 103 प्रतिशत काम हुआ.

संसदीय मामलों की समिति द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, '17 वीं लोकसभा का पहला सत्र कई मायनों में 'ऐतिहासिक' रहा क्योंकि सदन में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों से संबंधित लगभग सभी विधेयक पारित किए गए.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश

समिति ने कहा कि सत्र में लोकसभा में लगभग 137 प्रतिशत काम हुआ, जबकि राज्यसभा में 103 प्रतिशत काम हुआ.

मौजूदा सत्र में दोनों सदनों द्वारा पारित अहम विधेयकों में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019, यूएपीए संशोधन विधेयक, 2019 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details