दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र : लोक सभा की कार्यवाही बुधवार शाम 6 बजे तक स्थगित - संसद का मानसून सत्र

लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की कार्यवाही

By

Published : Sep 22, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:58 PM IST

21:07 September 22

लोक सभा कल शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित

20:18 September 22

लोक सभा की बैठक कल शाम 6 बजे से होगी

 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की बैठक कल शाम 6 बजे बुलाई जाएगी.

20:17 September 22

जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक पारित

जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक, 2020 पारित कर दिया गया है. इस विधेयक के तहत उर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी और अंग्रेजी समेत पांच भाषाओं को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है.

19:43 September 22

श्रमिकों से जुड़ा अहम विधेयक पारित हुआ

श्रमिकों से जुड़ा विधेयक पारित हुआ

केंद्र सरकार श्रमिकों से जुड़े कानून के लिए विधेयक लाई है. लोक सभा में श्रमिकों से जुड़े कानून व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य की स्थिति कोड, 2020, औद्योगिक संबंध कोड, 2020 और सामाजिक सुरक्षा पर कोड, 2020 पर चर्चा के बाद इन विधेयकों को पारित कर दिया गया.

19:13 September 22

दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले मजदूर प्रवासी कैसे ?

बिल पर चर्चा करते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार, यूपी से जो मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं, उन्हें प्रवासी क्यों कहा जाता है. वे प्रवासी कैसे हो गए?

18:38 September 22

नवनीत राणा ने उठाया वृद्धावस्था पेंशन का मुद्दा 

लोकसभा में महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने बुजुर्गों के लिए पेंशन का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि मैं सरकार का ध्यान उनके प्रति आकर्षित करना चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा कि जितनी पेंशन आज उन्हें मिलती है, उससे उनका क्या होगा? 

17:39 September 22

लोक सभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक

लोक सभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक

लोक सभा का बहिष्कार करने के बाद विपक्ष के नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बैठक चल रही है. इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी और अन्य विपक्ष के नेता मौजूद हैं.  

बता दें कृषि विधेयक के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया था. 

16:59 September 22

श्रमिकों से जुड़े कानून पर चर्चा

लोक सभा में श्रमिकों से जुड़े कानून व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य की स्थिति कोड, 2020, औद्योगिक संबंध कोड, 2020 और सामाजिक सुरक्षा पर कोड, 2020 पर चर्चा हो रही है. 

16:35 September 22

राज्य सभा की बात सदन का हिस्सा नहीं : ओम बिरला 

लोक सभा अध्यक्ष बोले कि राज्यसभा में की गई कोई भी बात इस सदन का हिस्सा नहीं बनेगी. 

16:35 September 22

कार्यवाही का बहिष्कार 

अधीर रंजन चौधरी बोले कि हमें बहिष्कार करने पर मजबूर किया गया. 

16:34 September 22

कांग्रेस पर था बिचौलियों का दबाव : तोमर 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि कांग्रेस के खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग हैं. कांग्रेस सदन में कुछ और जनता के बीच जाकर कुछ और कहती है.  

उन्होंने कहा कि किसानों को ताकत देने की घोषणा पर अमल किया गया. तकनीकी को किसान तक पहुंचाने की ओर ध्यान दिया गया.  

तोमर ने आगे कहा कि बिचौलियों के दबाव के कारण कांग्रेस यह हिम्मत नहीं कर पाई, जिस वजह से नरेंद्र मोदी को यह कदम उठाना पड़ा. 

16:22 September 22

कृषि बिल को वापस ले सरकार : अधीर रंजन 

सदन शुरु होते ही अधीर रंजन चौधरी बोले, अगर किसी घर में आग लगती है, तो पड़ोसी को भी नुकसान होता है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सभा और लोक सभा जुड़वा भाई हैं, एक में परेशानी होगी, तो उसका असर यहां भी होगा.  

उन्होंने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति की स्वीकृति कृषि बल को नहीं मिली है. यदि इस बिल को वापस लिया जाएगा, तो हम किसी तरह का कोई विरोध नहीं करेंगे. 

16:14 September 22

शुरु हुई सदन की कार्यवाही

तकरीबन एक घंटे के स्थगित रहने के बाद लोक सभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. 

बता दें इससे पहले कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया था. 

15:14 September 22

लोक सभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

आठवें दिन की कार्यवाही में दो अहम विधेयक पारित किए गए थे. सरकार आज भी कुछ विधेयकों को पारित करा सकती है.

पेश किए जाने वाले विधेयक

  • सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020
  • फेक्टर विनियमन (संशोधन ) विधेयक, 2020
  • उपजीविका सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020
  • औद्योगिक संबंध संहिता, 2020

15:00 September 22

लोकसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र में आज 9वें दिन लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में आज भी कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं. आज लोक सभा में कई विधेयक भी पेश किए जाने हैं. 

लोक सभा में आठवें दिन की कार्यवाही में दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा की गई. इससे पहले सोमवार को आठवें दिन की कार्यवाही के दौरान एफसीआरए संशोधन विधेयक के सदन से पारित हुआ.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में आठवें दिन की कार्यवाही

सोमवार को लोकसभा से विदेशी अभिदाय (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020,दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020, महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020,होम्योपैथी केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020, फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक पारित किए गए.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details