दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति नायडू से लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने की मुलाकात - आईएएस अधिकारी

हाल ही में लोक सभा महासचिव का पद संभालने वाले उत्पल कुमार सिंह ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

उत्पल कुमार सिंह
उत्पल कुमार सिंह

By

Published : Dec 13, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उत्पल कुमार सिंह ने एक दिसंबर 2020 को लोकसभा के महासचिव का पदभार ग्रहण किया था.

उत्पल कुमार सिंह उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उनका दर्जा मंत्रिमंडल सचिव के बराबर है. सिंह के पास 34 साल का प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में केंद्र तथा राज्य सरकारों में काम किया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में ढाई वर्ष से भी अधिक समय के अपने कार्यकाल में उन्होंने राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के प्रबंधन और नीति निरूपण में सफलतापूर्वक कार्य किया.

पहली पोस्टिंग यूपी में हुई थी

उत्पल कुमार सिंह को पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बतौर एसडीएम मिली थी. आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह की कुशल कार्यक्षमता और उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए उन्हें वर्ष 2012 में भारत सरकार में भेजा गया, जहां उन्होंने कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन किया. यहां उन्हें पदोन्नति के बाद अपर सचिव बनाया गया और उसके बाद अक्टूबर 2017 में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें वापस उत्तराखंड बतौर मुख्य सचिव बुला लिया. इसके बाद वह लगातार उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

उत्तराखंड में चल रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने अपना एक जिम्मेदार अधिकारी उत्तराखंड भेजा था. मुख्य सचिव के तौर पर उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी.

पढ़ें- लोकसभा महासचिव बनने के बाद भी गांव का पसंदीदा खाना नहीं भूले हैं उत्पल कुमार

Last Updated : Dec 13, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details