दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव- 2019 : चौथे चरण में 9 बजे रात तक ओवरऑल 63 फीसदी मतदान - चुनावी खबरें

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 29, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 9:22 PM IST

2019-04-29 18:05:57

बुजुर्ग दिव्यांग ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर पेश की मिसाल

बुजुर्ग दिव्यांग ने किया अपने मताधिकार का पूर्ण प्रयोग.

बुजुर्ग दिव्यांग ने अपने मताधिकार का पूर्ण इस्तेमाल किया. अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर के उन्होंने लोगों के बीच मिसाल पेश की है. 
 

2019-04-29 17:58:13

नव दंपत्ति ने डाला वोट

नव दंपत्ति ने डाला वोट


नव दंपत्ति ने सीधे पंडाल से मतदान केंद्र का रुख किया. ऐसा कर उन्होंने अपने मत का प्रयोग करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया. इससे लोगों में संदेश गया की मतदान करना कितना आवश्यक है.
 

2019-04-29 17:32:49

5 बजे तक मतदान प्रतिशत

5 बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े.

बिहार - 44.33%
जम्मू कश्मीर - 9.37%
झारखंड - 57.13%
मध्य प्रदेश - 57.77%
महाराष्ट्र - 42.52%
ओडिशा - 53.61%
राजस्थान - 54.75%
उत्तर प्रदेश - 45.08%
पश्चिम बंगाल - 66.46% 

2019-04-29 17:18:47

विवेक ओबेरॉय और सुरेश ओबेरॉय ने किया मतदान

विवेक ओबेरॉय और सुरेश ओबेरॉय भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात की. दोनो जूहू के गांधीग्राम स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे.

2019-04-29 17:10:36

आर माधवन ने पत्नी संग डाला वोट

पत्नी संग वोट डालने पहुंचे आर माधनव.

मुंबई में आज मतदान केंद्रों पर फिल्मी सितारों का तांता लगा हुआ है. इसी कतार में एक और नाम जुड़ चुका है. आर माधवन और उनकी पत्नी वोट डालने के बाद बाइक पर बैठे नजर आए.

2019-04-29 16:55:31

शाहरुख खान ने भी डाला वोट

पत्नी संग बॉलीवुड किंग शाहरुख खान वोट डालने पहुंचे. बैंडरा के एक मतदान केंद्र पर उनको वोट डालने के बाद स्पाट किया गया. 

2019-04-29 16:45:10

शादी से पहले वोट डालने पहुंची बहने

शादी से पहले वोट डालने पहुंची बहने.

सिरोही जिले के आकराभट्टा में पोलिंग बूथ पर दो बहनों ने शादी से पहले मतदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की. इन दोनों बहनों की आज शादी होने वाली है लेकिन इन्होंने शादी के दिन पहले मतदान करने का निश्चय किया, बाद में शादी करने का.

2019-04-29 16:01:13

3 बजे तक मतदान प्रतिशत

3 बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े.

बिहार - 44.23%
जम्मू कश्मीर - 8.42%
झारखंड - 56.37%
मध्य प्रदेश - 55.22%
महाराष्ट्र - 41.15%
ओडिशा - 51.54%
राजस्थान - 54.16%
उत्तर प्रदेश - 44.16%
पश्चिम बंगाल - 66.01% 

2019-04-29 15:48:16

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी किया अपने मत का प्रयोग

भारतीय फिल्म कलाकार सलमान खान ने बैंडरा में बूथ संख्या 283 पर वोट डाला. 

2019-04-29 15:00:11

तपती धूप में भी बुजुर्गों ने किया मतदान

2019-04-29 14:38:48

वरिष्ठ नागरिक मतदान करने पहुंचे. (सौ. @PIBMumbai)

2019-04-29 14:24:09

2 बजे तक मतदान प्रतिशत

मतदान प्रतिशत के आंकड़े. (सौ. @DDNewsLive)

कुल मतदान प्रतिशत- 38.63%
बिहार- 37.71%
जम्मू-कश्मीर- 6.66%
झारखंड- 44.90%
मध्यप्रदेश- 43.44%
महाराष्ट्र- 29.93%
ओडिशा- 35.79%
राजस्थान- 44.62%
उत्तरप्रदेश- 34.42%
पश्चिम बंगाल- 52.37%
 

2019-04-29 14:00:41

तेंदुलकर परिवार ने दिया अपना वोट

सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा मतदान केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र संख्या 203 पर अपना वोट डाला. 
आपको बता दें, सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर ने पहली बार मतदान किया है.

2019-04-29 13:41:08

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्यप्रदेश- 39.5%
ओडिशा- 35%
झारखंड- 44.90%
पश्चिम बंगाल- 52.36%
 

2019-04-29 13:20:44

पीयूष गोयल ने बताया PM को देश का सबसे बड़ा नेता

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मुंबई में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव अब 'सुनामी चुनाव' बन चुका है. 
उन्होंने कहा कि आज उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम हर दिशा में मोदी लहर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता बन चुके हैं.
 

2019-04-29 13:09:34

स्मृति ईरानी ने किया मतदान

2019-04-29 13:06:08

12 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी.

2019-04-29 13:01:23

चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी.

2019-04-29 12:47:55

2019-04-29 12:42:27

जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने दिया वोट

2019-04-29 12:30:24

फिल्म निर्माता भी पहुंचे अपना मतदान करने

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेणु नंबूदिरी ने वोट डाला. उन्होंने मुंबई के बांद्रा पोलिंग बूथ के मतदान केंद्र संख्या 167 में वोट दिया.
 

2019-04-29 12:27:27

कंगना रनौत ने डाला अपना वोट

2019-04-29 12:24:42

महाराष्ट्र में 'वोटिंग वाला सेल्फी पॉइंट'

2019-04-29 12:13:47

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 15. 06%
झारखंड- 29. 21%
ओडिशा- 17%
पश्चिम बंगाल- 34.71%
महाराष्ट्र- 18.39%
 

2019-04-29 12:04:10

EC से शिकायत करने जाएगा BJP का शिष्टमंडल

पश्चिम बंगाल में चुनाव संबंधी हिंसा के मुद्दे को लेकर BJP का शिष्टमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इसमें मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी शामिल होंगे.

2019-04-29 11:52:21

जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की लगी लंबी कतार

2019-04-29 11:45:12

विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था

राजस्थान में मतदान केंद्रों पर विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था का इंतजाम किया गया.
 

2019-04-29 10:18:04

पत्नी संग आमिर ने दिया वोट

अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

2019-04-29 10:11:44

आसनसोल में TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प

2019-04-29 10:11:30

2019-04-29 10:02:23

सलमान खुर्शीद ने दिया वोट

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वोट डाला.

2019-04-29 09:56:43

धक-धक गर्ल भी पहुंची मतदान करने

माधुरी दीक्षित ने किया मतदान.

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुबंई के जुहू मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-29 09:55:28

शरद पवार ने डाला अपना वोट.

2019-04-29 09:42:05

शरद पवार ने किया मतदान

NCP चीफ शरद पवार ने अपना वोट डाला.
 

2019-04-29 09:39:41

बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़-फोड़

2019-04-29 09:29:49

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 10.7%
राजस्थान- 12.26%
झारखंड- 12.00%
उत्तरप्रदेश- 9.83%
मध्यप्रदेश- 11.39%
पश्चिम बंगाल- 16.89%
ओडिशा- 8.34%

2019-04-29 09:25:06

बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़-फोड़

बीजेपी सांसद के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर आसनसोल में तोड़फोड़ की गई. दरअसल, वह हंगामे के बीच यहां पहुंचे और उनको पोलिंग बूथ पर विरोध का सामना भी करना पड़ा.

2019-04-29 09:13:29

कन्हैया कुमार ने दिया अपना वोट

बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-29 09:02:11

मतदान के दौरान EVM में गड़बड़

उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बूथ संख्या 189 और 196 पर EVM में खराबी आई. इसकी वजह से मतदान में देरी हो रही है.
 

2019-04-29 08:58:00

95 वर्षीय बुजुर्ग ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

बिहार में 95 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना मतदान किया.

2019-04-29 08:32:23

CM कमलनाथ ने दिया वोट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना मतदान किया.

2019-04-29 08:27:45

र्मिला मातोंडकर ने दिया वोट

वोट देने के बाद उर्मिला मातोंडकर.

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपना मतदान किया.

2019-04-29 08:21:01

परेश रावल ने पत्नी संग किया अपना मतदान

भाजपा सांसद परेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत ने मतदान पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-29 08:16:53

2019-04-29 08:13:05

वोट देने के लिए महिलाओं की लगी लंबी कतार

वोट देने की प्रतीक्षा करतीं महिलाएं. (सौ. @airnewsalerts)

बिहार के बेगूसराय में पोलिंग बूथ पर महिला मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. 

2019-04-29 07:57:37

रवि किशन ने किया मतदान

यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद के उम्मीदवार रवि किशन ने गोरेगांव के मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया. 
 

2019-04-29 07:54:41

मतदान कर्मियों ने की दिव्यांग मतदाताओं की मदद

झांसी में मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों ने दिव्यांग मतदाताओं की मदद की. 
 

2019-04-29 07:43:14

मतदान करने पहुंची रेखा

अभिनेत्री रेखा ने डाला वोट.

मशहूर अदाकारा रेखा ने अपना वोट दिया. उन्होंने मुंबई के बांद्रा पोलिंग बूथ नंबर 283 पर अपना वोट डाला.

2019-04-29 07:39:21

वोट के लिए कतार में खड़े RBI गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास वोट डालने के लिए कतार में खड़े हुए हैं. वह मुंबई के पेडर रोड पोलिंग बूथ नंबर 40 और 41 पर अपना वोट देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
 

2019-04-29 07:32:56

केंद्रीय मंत्री ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने अपना वोट डाला. बता दें, बिहार में भाजपा नेता गिरिराज सिंह और भाकपा के कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है.

2019-04-29 07:29:18

वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपना मतदान किया. उन्होंने राजस्थान के झालावाड़ पोलिंग बूथ नंबर 33 पर वोट डाला.
 

2019-04-29 07:26:22

चौथे चरण के लिए PIB ने जारी किये ये आंकड़े

PIB द्वारा जारी आंकड़े.

2019-04-29 07:22:08

अनिल अंबानी ने किया मतदान

अनिल अंबानी ने मुंबई में वोट डाला. 
 

2019-04-29 07:17:22

PM ने की वोट की अपील

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथा चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील की है.

2019-04-29 07:09:46

2019-04-29 07:06:59

चौथा चरण के लिए मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 चौथा चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

2019-04-29 06:58:40

लोकसभा चुनाव 2019 चौथा चरण

भारत की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज नौ राज्यों की 71 संसदीय सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. अलग-अलग राजनीतिक दलों ने कई दिग्गज उम्मीदवारों पर दांव खेला है. आज करोड़ों मतदाता कई सियासी सितारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

आज चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. इनमें कई उम्मीदवार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक नजर उत्तर प्रदेश के दिग्गज उम्मीदवारों पर:

बिहार की पांच सीटों पर मतदान कराए जाने हैं. इनमें मुख्य रूप से बेगुसराय और उजियारपुर संसदीय सीट चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगुसराय से उम्मीदवार बनाया है, जबकि उजियारपुर से पार्टी का मोर्चा नित्यानंद राय संभाल रहे हैं.

मध्य प्रदेश की मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल और सीधी सीट पर वोटिंग कराई जाएगी. छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल कमलनाथ चुनावी मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें ज्यादातर पर भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है.

राजस्थान में 13 संसदीय सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजस्थान में जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्री सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.

Last Updated : Apr 29, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details