दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव-2019 : 5वें चरण में शाम छह बजे तक 60.58 फीसदी वोटिंग, बंगाल आगे

By

Published : May 6, 2019, 7:08 AM IST

Updated : May 6, 2019, 6:32 PM IST

मतदान के दौरान कतार में खड़े मतदाता. (सौ. @airnewsalerts)

2019-05-06 18:23:32

शाम छह बजे तक के मतदान प्रतिशत

निर्वाचन आयोग के एप वोटर टर्नआउट के मुताबिक शाम छह बजे तक ओवरऑल 60.58 फीसदी वोटिंग हुई है.

बिहार में 55.85 फीसदी

जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत

मध्य प्रदेश में 62.96 प्रतिशत

राजस्थान में 62.61 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में 53.25

पश्चिम बंगाल में 74.06 प्रतिशत

झारखंड में 63.96 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया था. आज वहां महज 2.38 फीसदी मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे.

लद्दाख संसदीय सीट पर 61 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.

2019-05-06 17:10:52

शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर ओवरऑल 54.61 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में हुई है. शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 68.35 फीसदी मतदान हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में महज 16.6 फीसदी वोटिंग हुई है.

2019-05-06 17:07:27

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पोलिंग बूथ के बाहर बम फेंकने की सूचना

जम्मू-कश्मीर में बम फेंके जाने की सूचना

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम फेंके जाने की सूचना मिली है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

2019-05-06 17:06:19

मध्य प्रदेश में दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान

मध्य प्रदेश में दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में दिव्यांग मतदाता निधि ने अपने पैरों का प्रयोग कर मतदान किया.

2019-05-06 17:02:44

राहुल के अमेठी न पहुंचने पर स्मृति इरानी ने किया हमला

राहुल गांधी पर स्मृति इरानी का हमला

स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी न आकर यहां की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे ये नहीं पता था कि वे अमेठी की जनता को लेकर इतने घमंडी हो जाएंगे कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'वोटिंग के दिन भी अमेठी नहीं आए राहुल', स्मृति ने कहा- धोखा किया

स्मृति ने सवालिया लहजे में कहा कि इतना बड़ा अपमान करने की क्या जरूरत थी.

2019-05-06 16:00:08

शाम चार बजे तक के मतदान प्रतिशत

सात राज्यों की 51 सीटों पर शाम चार बजे तक ओवरऑल 50.68 फीसदी वोटिंग हुई है.

2019-05-06 15:15:02

धोनी ने डाला अपना वोट

महेंद्र सिंह धोनी ने मतदान किया. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची के जवाहर विद्या मंदिर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-06 14:36:39

सहारा चीफ ने दिया अपना मतदान

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-06 14:11:43

पालकी में सवार होकर वोट देने पहुंचे दिव्यांग मतदाता

पालकी में बैठकर वोट देने पहुंचे दिव्यांग मतदाता. (@airnewsalerts)

2019-05-06 13:16:04

1 बजे तक वोट प्रतिशत

बिहार- 30.55%
जम्मू-कश्मीर- 10.29%
मध्यप्रदेश- 35. 49%
राजस्थान- 36.61%
उत्तरप्रदेश- 30.74%
पश्चिम बंगाल- 44.78%
झारखंड- 40.28%
 

2019-05-06 12:30:14

आशुतोष राणा ने किया अपना मतदान

अभिनेता आशुतोष राणा ने अपना वोट दिया. उन्होंने नरसिंहपुर के गाडरवारा में मतदान किया.
 

2019-05-06 12:17:59

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 20.74% 
झारखंड- 29.49%
मध्यप्रदेश- 29.71%
जम्मू-कश्मीर- 6.09%
राजस्थान- 29.40%
उत्तरप्रदेश- 22.96%
पश्चिम बंगाल- 33.64%
 

2019-05-06 12:02:20

वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता

महिला मतदाताओं की लगी कतार. (@PIB_India)

2019-05-06 12:02:08

अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता. (@PIB_India)

2019-05-06 11:33:28

सुरक्षाकर्मियों ने की मतदाताओं की मदद

वृद्ध महिला को मतदान केंद्र पहुंचाता सुरक्षाकर्मी. (सौ. @DDNewsLive)

पश्चिम बंगाल में एक वृद्ध महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सुरक्षाकर्मी ने मदद की. 
 

2019-05-06 11:25:53

पिता के अंतिम संस्कार के बाद किया मतदान

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद मतदान करने पहुंचा.
 

2019-05-06 11:13:49

11 बजे तक वोट प्रतिशत

PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

मध्यप्रदेश- 25.68%
बिहार- 20.74%
झारखंड- 29.49%
जम्मू-कश्मीर- 6.09%
राजस्थान- 29.32%
उत्तरप्रदेश- 22.46%
पश्चिम बंगाल- 33.16%


 

2019-05-06 11:09:02

दिव्यांग मतदाताओं ने डाला अपना वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के दौरान ITBP कर्मियों ने लद्दाख के कारगिल में दिव्यांगों की मदद की. यहां दिव्यांग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे.

2019-05-06 11:02:45

EVM मशीन से छेड़छाड़ के आरोप में रंजीत पासवान गिरफ्तार

बिहार के छपरा में पोलिंग बूथ नंबर 131 पर EVM मशीन से छेड़छाड़ की गई. इस मामले में रंजीत पासवान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
 

2019-05-06 10:40:39

स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्मृति ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.

बता दें, इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है, जो ये कह रही है कि उससे जबरन कांग्रेस को वोट पड़वाया गया है.

कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
 

2019-05-06 10:22:02

10 बजे तक वोट प्रतिशत

झारखंड- 13.46%
बिहार- 15%
मध्यप्रदेश- 13.02%

2019-05-06 10:05:21

वोट डालने के लिए महिलाओं की लगी लंबी कतार

2019-05-06 10:00:30

विकलांग मतदाताओं ने किया मतदान

विकलांग नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राजस्थान में वोट देने के लिए कई विकलांग नागरिक मतदान केंद्र पहुंचे.

2019-05-06 09:53:36

वोट डालने पहुंचे जयंत सिन्हा

केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. बता दें, सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
 

2019-05-06 09:45:33

105 वर्षीय मां को गोद में लेकर वोट डालने पहुंचा बेटा

झारखंड के हजारीबाग पोलिंग बूथ नंबर 450 पर अपनी 105 वर्षीय मां के साथ एक व्यक्ति वोट डालने पहुंचा.
 

2019-05-06 09:37:46

पुलवामा में ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला किया गया. फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 
 

2019-05-06 09:22:49

9 बजे तक वोट प्रतिशत

DD द्वारा जारी किये गए आंकड़े.

बिहार- 11.51%
राजस्थान-13.38%
झारखंड- 13.46%
उत्तरप्रदेश- 9.82%
मध्यप्रदेश- 11.82%
पश्चिम बंगाल- 14.49%
जम्मू-कश्मीर- 0.80

2019-05-06 09:20:42

बंगाल में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

प. बंगाल के बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला होने की खबर मिली है. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि TMC कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है.
 

2019-05-06 09:09:14

लेह-लद्दाख में शांतिपूर्ण मतदान जारी

2019-05-06 09:08:51

2019-05-06 09:00:41

PIB ने साझा की चुनाव से संबंधित जानकारी

PIB द्वारा जारी आंकड़े.

2019-05-06 08:22:58

BSP सुप्रीमो मयावती ने डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-06 08:14:54

जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए पुलवामा में मतदान जारी. बता दें, यहां दो सीटों के लिए आज किया जा रहा है. लद्दाख और अनंतनाग सीट के लिए आज घाटी में वोट डाले जा रहे हैं. 

गौरतलब है, पिछली बार मात्र 36 वोटों से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे है. चारों उम्मीदवारों पर नजट टिकी हुई है.

2019-05-06 08:06:02

पश्चिम बंगाल: EVM में गड़बड़

पश्चिम बंगाल में वोटिंग शुरू होते ही कई जगहों से EVM में गड़बड़ की शिकायते सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि पिछले चार चरणों में बंगाल से लगातार चुनावी हिंसा की खबरें आई हैं बावजूद इसके यहां वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है. 
 

2019-05-06 07:56:03

जब गृहमंत्री ने दिया अपना वोट, देखें

2019-05-06 07:47:02

राजनाथ सिंह ने डाला वोट

गृह मंत्री और लखनऊ भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपना मतदान किया. उन्होंने स्कॉलर्स होम स्कूल के मतदान केंद्र 333 में वोट डाला.

2019-05-06 07:43:56

PM ने की वोट की अपील

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भारी तादाद में वोट करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र को समृद्ध करने और भारत के बेहतर भविष्य में योगदान देने के लए वोट करना सबसे प्रभावी तरीका होता है.

उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की उम्मीद जताते हुए बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की.
 

2019-05-06 07:27:03

PIB द्वारा जारी आंकड़े.

2019-05-06 07:23:12

पत्नी संग वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री राठौर जयपुर पहुंचे. यहां वे एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे हैं.
 

2019-05-06 07:19:54

2019-05-06 07:11:45

मतदान शुरू

2019-05-06 06:59:26

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान आज

भारत में 17वां लोकसभा चुनाव जारी है. सोमवार को पांचवे चरण का मतदान है. पूरे देश के 7 राज्यों से 51 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 75 लाख वोटर्स 674 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पूरे देश में 96 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पांचवे चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर चुनाव हैं.

उत्तर प्रदेश में 181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें, यहीं से सबसे अधिक वीआईपी उम्मीदवार है.

उत्तर प्रदेश से वीआईपी उम्मीदवारों के नाम की सूची काफी लंबी है. पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बिहार की 5 महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होना हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर पर कल चुनाव होने हैं. बिहार में पांचवें चरण के चुनाव में लालू-राबड़ी, रामविलास पासवान और हुकुमदेव नारायण यादव की शान की बात है.

सारण से आरजेडी चंद्रिका राय. बीजेपी से राजीव प्रताप रूणी मे कड़ी टक्कर है और ये ही सबसे अहम उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद निर्दलीय उम्मीदवार मधुबनी से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी भी अहम भूमिका होगी.

वहीं जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर सोमवार को मतदान होना है. पिछली बार मात्र 36 वोट से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे. चारों उम्मीदवारों पर नजट टिकी हुई है.

Last Updated : May 6, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details