देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दे दी है. 31 मार्च को उत्तराखंड राज्य में जरूरतमंद लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हुए लॉकडाउन में लोग बीच रास्ते में फंस गए थे. इस कारण लोगों को मीलों पैदल चलकर घर जाना पड़ रहा है.
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते घर से दूर फंसे लोगों के लिए सरकार से राहत भरी खबर आई है. दरअसल राज्य सरकार ने 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए हाईवे खुले रखने के निर्देश दिए हैं. यानी अब कोई भी शख्स एक जिले से दूसरे जिले में इस तय समय सीमा के दौरान जा सकता है. राज्य में ही कई लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है.