केंद्र सरकार ने देश के 548 जिलों में लॉक डाउन का निर्देश दिया है. लॉकडाउन से 30 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं. तीन राज्यों के कुछ जिलों में लॉकडाउन का निर्देश दिया गया है.
देश के 30 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन, कई जगहों से लापरवाही की खबरें - कई जिलों में लॉकडाउन
23:24 March 23
लॉकडाउन के निर्देश से प्रभावित राज्यों की सूची
23:13 March 23
30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन के निर्देश
21:40 March 23
कर्नाटक : आज आधी रात से पूरी तरह लॉकडाउन, 31 मार्च तक रहेगा प्रभाव
23 मार्च की मध्य रात्रि से कर्नाटक में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. प्रशासने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. पूरे राज्य में लॉकडाउन का प्रभाव 31 मार्च तक रहेगा.
21:20 March 23
पूरे गुजरात में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन
पूरे गुजरात में लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारत के कुल 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन का एलान हो गया है.
14:57 March 23
तमिलनाडु में धारा 144 लागू
कोरोना वायरस के चलते पूरे तमिलनाडु में धारा 144 लागू कर दी गई है.
14:04 March 23
हैदराबाद में सड़कें, बाजार और बस स्टैंड सुनसान
हैदराबाद में कोरोना के खिलाफ एहतियात के तौर पर राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन के बाद सड़क, बाजार और बस-स्टैंड सुनसान पड़े हुए हैं.
14:02 March 23
उत्तराखंड : दिलाराम में सड़कें खालीं
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दुकानें बंद और सड़कें खाली दिखीं. दिलाराम चौक में सड़कें वीरान दिखीं.
14:00 March 23
पंजाब में पूरी तरह से कर्फ्यू की घोषणा
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिना किसी छूट के राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाने की घोषणा की.
13:59 March 23
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने पीएम को पत्र लिखकर सभी उड़ानों को बंद करने की अपील की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की है.
13:56 March 23
गलत व्हाट्सएप संदेश हो रहा प्रसारित, असम मुख्यमंत्री कार्यालय
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय से आए संदेश के मुताबिक, हमने देखा है कि यह व्हाट्सएप संदेश प्रसारित किया जा रहा है, जो पूरी तरह से निराधार है. अगर सरकार इस तरह का कोई निर्णय लेती है तो हम सभी को बताएंगे. सभी से अनुरोध है कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में घबराएं नहीं.
13:26 March 23
कर्नाटक के कालाबुरागी में सब्जी बाजार में भीड़
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण कर्नाटक के जिले में लॉकडाउन के बीच कालाबुरागी में एक सब्जी बाजार में भीड़ देखने को मिली.
13:04 March 23
केरल : अगले आदेश तक पूरे राज्य में लॉकडाउन
केरल सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में आज हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक पूरे केरल में लॉकडाउन रहेगा. पेय पदार्थों की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. यह निर्णय अवैध शराब की बिक्री को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
13:04 March 23
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में लॉकडाउन की घोषणा
सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, राज्य में विधानसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है.
12:28 March 23
लॉकडाउन : सीएम केजरीवाल ने मांगा सहयोग, याद दिलाया ऑड-ईवन-डेंगू अभियान
दिल्ली में आज सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है.
इस लॉकडाउन को लेकर सीएम केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की है. केजरीवाल ने ये अपील ट्वीटर पर की है.
सीएम केजरीवाल ट्वीट कर कहा कि, ’आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महाअभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है COVID-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग देकर इस लड़ाई को जीतेंगे.’
बता दें कि लॉकडाउन में दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर द्वारा इस संबंध में जारी दी गई है. साथ ही फिलहाल यह आदेश 31 मार्च 2020 की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा.'
12:12 March 23
जानें, किन राज्यों में हुआ लॉकडाउन
कोरोना वायरस के खतरे के बीच सरकार द्वारा देश के आधे से ज्यादा हिस्से में लॉकडाउन किया गया है. जानें लॉकडाउन किए गए राज्यों और जिलों की सूची..
12:10 March 23
ओडिशा : रेलवे स्टेशन वीरान
ओडिशा में भुवनेश्वर में अंतर-राज्य बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन बिल्कुल वीरान दिखाई पड़ रहे हैं.
11:31 March 23
लखनऊ : पुलिस और लोगों के बीच बहस
देश के कई हिस्सों समेत लखनऊ में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. इस क्रम में जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है. इसी बीच कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वापस भेजने की कोशिश की.
11:11 March 23
गोवा में 25 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनता कर्फ्यू की समयसीमा रविवार को बढ़ाकर 25 मार्च तक कर दी है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक विस्तृत परिपत्र देर शाम जारी किया जाएगा.
आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है.
इस बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
11:10 March 23
झारखंड लॉकडाउन
झारखंड ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा .
11:07 March 23
जम्मू कश्मीर : सड़कें खाली दुकानें बंद दिखीं
जम्मू और कश्मीर में 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन होने के कारण जम्मू में दुकानें बंद और सड़कें खाली हैं.
11:04 March 23
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : भारत सरकार
भारत सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. इसके साथ ही कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा.
10:45 March 23
बिहार में जरूरत का सामना खरीदने बाहर निकले लोग
बिहार में 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन के बावजूद, लोग पटना में आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर आए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि, अभी तक, हम लॉकडाउन के कारण किसी भी समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं. यह कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक अच्छा कदम है. हम सरकार का समर्थन करते हैं.'
10:25 March 23
उप्र के कानपुर में सब्जी मंडी में भारी भीड़
कानपुर शहर में 25 मार्च तक लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडियों में भारी भीड़ देखने को मिली. इसी बीच एक खरीदार ने कहा, 'सब्जियां आवश्यक खाद्य पदार्थों का एक हिस्सा हैं, लेकिन सब्जियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि लॉकडाउन के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है.
10:19 March 23
दिल्ली की आजादपुर मंडी में हमेशा जैसी भीड़
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर देश में लॉकडाउन किया गया है, वहीं इस बीच दिल्ली की आजादपुर मंडी में हमेशा की तरह भीड़ दिखाई पड़ रही है. इलाके में लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
मंडी के एक थोक विक्रेता ने बातचीत में कहा कि हमारे पास फल और सब्जियां पर्याप्त मात्रा में हैं.
10:12 March 23
लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे लोग : पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया और कहा, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.
09:06 March 23
पूरे तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन कदम के तौर पर राज्य में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.
राव ने राज्य के हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह घोषणा की. तेलंगाना में कोविड-19 के संक्रमण के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 26 हो गई है.
राव ने कहा, 'हमें 31 मार्च तक वैसी ही भावना प्रदर्शित करनी होगी जो हमने आज (जनता कर्फ्यू में) की, तो हम बीमारी को फैलने से रोक सकेंगे. तेलंगाना 31 मार्च तक लॉकडाउन में रहेगा.'
उन्होंने कहा कि सभी अंतरराज्यीय सीमाएं सील रहेंगी और केवल दवाएं आदि आवश्यक वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहनों को राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
राव ने जनता से इस अवधि में घरों में ही रहने की अपील की.
08:58 March 23
बिहार : 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा
बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में सभी दुकानें बंद दिखीं.
08:41 March 23
महाराष्ट्र : सीआरपीसी की धारा 144 लागू
महाराष्ट्र सरकार कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है.
राज्य में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार से राज्य के शहरी क्षेत्रों में कदम उठाए जायेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन और निजी बस सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.
उन्होंने कहा कि किराने का सामान, सब्जी विक्रेता, बैंक और प्रमुख वित्तीय सेवाएं जैसी आवश्यक सेवाएं संचालित होती रहेंगी.
अपने फैसले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि हम एक ऐसे चरण में हैं जहां वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे टालने के लिए कुछ यूरोपीय देशों की तरह महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
08:38 March 23
हरियाणा : सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने रविवार रात से 31 मार्च तक गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सात जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की.
सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला जिलों में रविवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन अधिसूचित किया है.
सीएम ने कहा घबराएं नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से किसी भी तरह की घबराहट और चिंता नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में सभी जरूरी और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
संक्रमण के मामले
हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल आठ मामले सामने आए हैं. इनमें से चार मामले गुरुग्राम जबकि एक-एक मामला पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत और सोनीपत का है.
क्या रहेगा बंद
हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, टैक्सी और आटो रिक्शा समेत सार्वजनिक परिवहन की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, अस्पताल, हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी.
आदेश के मुताबिक, ' लोग अपने घरों में ही रहें और सामाजिक दूरी के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए केवल जरूरी सामान लेने ही निकलें.'
08:38 March 23
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को कांगड़ा जिले में 31 मार्च तक 'पूर्ण लॉकडाउन' का आदेश दिया.
इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक बयान में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में दैनिक जरूरतों के सामान की कोई कमी नहीं है इसलिए लोग घबराएं नहीं.
बयान में कहा गया कि राज्य सरकार ने अगले आदेश तक के लिए कांगड़ा में 'पूर्ण लॉकडाउन' लागू करने के आदेश दिए हैं.
जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए थे.
08:35 March 23
उत्तर प्रदेश : 26 जिलों में 23-25 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 23-25 मार्च से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. एक ओर कानपुर के रामादेवी सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग सब्जियां खरीदते नजर आए. वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में लोग दूध और अन्य रोजमर्रा का सामान खरीदते नजर आए.
08:28 March 23
दिल्ली : 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के मद्देनजर आज सुबह छ बजे से 31 मार्च तक राज्य में तालाबंदी की घोषणा की है पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने पूरे महानगर में 23 मार्च से लेकर 31 मार्च की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या रविवार को 30 हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि जो लोग निर्धारित नियमों का उल्लंघन करेंगे उन्हें दंडित किया जाएगा.
आपको बता दें, दिल्ली के 30 मामलों में छह महानगर के बाहर के हैं, दो कोलकाता और एक-एक मामला जम्मू, पंजाब, राजस्थान और आंध्रप्रदेश का है.
विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
महानगर में शनिवार की रात तक घातक बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 27 थी.
07:44 March 23
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के प्रभावी उपायों के तहत कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गईं है. इनमें दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और बिहार, नगालैंड समेत कई राज्य 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिए गए हैं. नगालैंड भी रविवार को मध्यरात्रि 12 बजे से लॉकडाउन हो गया, जबकि गोवा सरकार ने 31 मार्च तक पर्यटन सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है.
बात यदि कोरोना के आंकड़ों की करें, तो भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 415 के पार हो गई है.
इस बीच इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी यात्री ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की गई और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 80 जिलों में लॉकडाउन किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे.
इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी को लॉकहाउन में रखेगी. महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने अलग-अलग अवधि के लिए आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन किया.
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि कोलकाता और राज्य के अन्य क्षेत्रों में सोमवार की शाम पांच बजे से 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.
कोरोना ने कराया लॉकडाउन : आपात सेवाओं को छोड़ सब कुछ पाबंद
आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों मे रहने का निर्देश दिया जाता है. कई स्थानों पर प्रशासन सीआरपीसी की धारा 144 का प्रयोग भी करता है. इस धारा के मुताबिक चार या इससे ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जमा होने की अनुमति नहीं होती. लॉकडाउन के दौरान अत्यंत जरूरी या आपातकालीन स्थिति होने पर ही घर से निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता.
अब तक आपने हड़ताल और कर्फ्यू के बारे में सुना है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विश्व के कई देशों में लॉकडाउन हो गया है. ऐसी स्थिति में प्रश्न यही है कि लॉकडाउन का हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी आपात सेवाएं जारी रहेंगी और किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.
क्या-क्या खुलेगा रहेगा
लॉकडाउन के दौरान दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. क्लीनिक और अस्पताल भी इस दौरान खुले रहेंगे. इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी. अन्य किसी आपात काम के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी अनुमति ली जा सकती है.
क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसके अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं.
क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है. इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है.
जनता कर्फ्यू : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रविवार शाम पांच बजे पूरे देश ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे चिकित्सा पेशवरों और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों की ताली,थाली और घंटी बजाकर प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने लोगों की इस भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.'
रेलवे के नए आदेश के अनुसार 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी. सरकार ने सभी अंतरराज्यीय बस सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है.