मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने रविवार को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से 90 फीसदी मामले ठीक हो रहे हैं, जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, वे आगे आएं और महामारी से लड़ने के लिए प्लाज्मा दान करें.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में 'चेज द वायरस' पहल के अच्छे परिणाम सामने आए और अब इसे राज्य के दूसरे हस्सों में भी लागू किया जाएगा.