दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन - लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है.

महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : Sep 30, 2020, 10:20 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि होटल, फूड कोर्ट, रेस्त्रां को पांच अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दी जाएगी.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18,317 मरीजों की पुष्टि हुई तथा 481 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कुल मामले 13,84,446 हो गए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 36,662 पहुंच गई है. राज्य में 67,85,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

11 लाख के करीब ठीक
बुधवार को राज्य में 19,163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,88,322 पहुंच गई है.

एक्टिव केस
विभाग ने बताया कि राज्य में 2,59,033 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

मुंबई में नहीं थमा कहर
मुंबई में 2654 नए मामले रिपोर्ट हुए. इसके बाद शहर में कुल मामले 2,05,268 पहुंच गए. वहीं 46 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,929 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details