मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि होटल, फूड कोर्ट, रेस्त्रां को पांच अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दी जाएगी.
बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18,317 मरीजों की पुष्टि हुई तथा 481 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कुल मामले 13,84,446 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 36,662 पहुंच गई है. राज्य में 67,85,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है.