दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन का पांचवां दिन : बसों में भारी भीड़, एलपीजी आपूर्ति को लेकर सऊदी से संपर्क - lockdown in jharkhand

lockdown in india
भारत में लॉकडाउन

By

Published : Mar 29, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 3:34 PM IST

14:14 March 29

पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध

कर्नाटक : कई जगहों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध दवाएं 

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विजय नगर, राजाजीनगर, हम्पीनगर, बसवेश्वरा नगर क्षेत्रों में फार्मेसियों में मास्क, सैनिटाइजर और दवाएं उपलब्ध हैं. राजाजीनगर के फार्मासिस्ट महंत कहते हैं, 'हमारे पास अगले एक महीने के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है.'

14:13 March 29

भूखों को खिलाया जा रहा खाना

भूखों को खाना दे रही दिल्ली पुलिस 

राजधानी दिल्ली में शहर के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमंदों को भोजन बांटा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भी पुलिस लोगों को खाना बांट रही है. 

14:11 March 29

सरकारी स्कूलों को बनाया जा रहा शिविर 

देश भर में लॉकडाउन के बीच बेघर और प्रवासी श्रमिकों के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों को आश्रय घरों में परिवर्तित किया जा रहा है. 

13:56 March 29

गाजियाबाद में उमड़ा जनसैलाब

लॉकडाउन के बावजूद गाजियाबाद में उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली के लाल कुआं पर रविवार को आनंद विहार से भी ज्यादा भीड़ नजर आई. क्योंकि यहां से भी बसों की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों का भारी हुजूम यहां पर उमड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग बेमानी !

इन बसों की छतों पर भी लोग चढ़कर जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का तो नामोनिशान नहीं है. इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. सवाल यह है कि कहीं इनमें से अगर किसी को कोरोना संक्रमण हुआ तो यह अपने गांव या होमटाउन जाकर वहां भी इस संक्रमण को फैला सकते हैं. पुलिस और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चिंता यही है.

हजारों की तादाद

हजारों की संख्या में लोग उमड़े हुए हैं. जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. पूरा पुलिस प्रशासन इन लोगों को बसों में बैठाने में लगा हुआ है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि खाना-पीना नाकाफी साबित हो रहा है. और बसें भी नाकाफी साबित हुई हैं. 

13:53 March 29

झारखंड के धनबाद जिले में घरों तक पहुंचाया जा रहा है अनाज

लॉकडाउन के दौरान घरों तक पहुंचाया जा रहा अनाज

ईटीवी भारत की मुहिम

ईटीवी भारत लॉकडाउन के दौरान लगातार यह मुहिम चला रही है कि किसी को भी इस लॉकडाउन से परेशानी न हो. विशेषकर वैसे लोग जिनकी दो वक्त की रोटी का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है. झारखंड के धनबाद जिले के मटकुरिया के पास रहने वाले मौजी साव ठेले पर गुपचुप की दुकान चलाते हैं. किसी कार्य से वह अपने गांव गए थे, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद वह वापस नहीं लौट सके.

परिवार में महिला और पुरुष मिलाकर कुल आठ लोग हैं. लॉकडाउन के बाद कुछ दिन तो जैसे तैसे रोटी का निवाला मुंह में चला गया. लेकिन फिर बाद में खाने को इनके घर में कुछ नहीं बचा. वहीं, थैलेसीमिया से पीड़ित जितेंद्र साव ने ईटीवी भारत की इस पहल के लिए पूरे ईटीवी भारत परिवार के सदस्यों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने विधायक के कार्यों की भी सराहना की है.

13:49 March 29

राजस्थान सरकार ने बसों का इंतजाम किया

राजस्थान से दूसरे राज्यों में जाने के लिए बसों का इंतजाम

राजस्थान के बाड़मेर जिले में काम कर रहे यूपी-बिहार के 6 हजार लोगों को राजस्थान रोडवेज की बसें राज्य की सीमा तक छोड़कर आएंगी. जिसके लिए 15 बसों को तैयार किया गया है. साथ ही रोडवेज के चालक और परिचालक भी ड्यूटी पर लौटे आए हैं.  

बता दें कि बाहरी राज्यों के लोग जो लॉकडाउन के चलते अपने पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाहरी राज्यों के लोगों को परेशानियों को देखते हुए रोडवेज को आदेश जारी कर ऐसे लोगों को राजस्थान की सीमा तक छोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह बाड़मेर में भी यूपी-बिहार के 6 हजार लोग हैं, जो अपने घरों की तरफ जाना चाहते हैं. जिसके लिए बाड़मेर आगार ने बसों की व्यवस्था की गई हैं.  

बाड़मेर आगार की 15 बसें अभी तैयार की गई है, जिसको लेकर रोडवेज ने अपनी बसों के चालकों और परिचालकों को आदेश जारी कर ड्यूटी पर बुला लिया है, ताकि बाहरी राज्यों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल पहुंचाया जा सके.

13:38 March 29

गेहूं वितरित करता किसान

महाराष्ट्र : जरूरतमंदों को गेहूं बांट रहा किसान 

महाराष्ट्र के नासिक जिले का एक किसान अपनी तीन एकड़ जमीन में एक एकड़ से जरूरतमंदों को काटा हुआ गेहूं बांट रहा है. दत्ता राम पाटिल का कहना है कि मैं एक छोटा किसान हूं. हम आर्थिक रूप से स्थिर नहीं हैं लेकिन अगर हमारे पास एक रोटी है तो हम आधी किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं. 

13:33 March 29

भारत में निर्बाध एलपीजी सेवा के लिए सरकार तत्पर

कोरोना संकट को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर कई अटकलें लग रही हैं. इसी बीच पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को प्रिंस अब्दुलअज़ीज़, सऊदी के ऊर्जा मंत्री और अमीन नासर, राष्ट्रपति और सीईओ, सऊदी अरामको के साथ भारत में निर्बाध एलपीजी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया.

13:32 March 29

कोरोना संकट के बीच दिल्ली पुलिस लोगों को मुहैया करा रही है भोजन

12:23 March 29

मजदूर के माथे पर स्याही से लिखा

मध्यप्रदेश : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मजदूर के माथे पर स्याही से लिखा 

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिस ने मजदूर के माथे पर लिखा, 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहो.' इस पर एसपी कुमार सौरभ ने कहा, यह अस्वीकार्य है. कानून के अनुसार महिला पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

12:23 March 29

पुद्दुचेरी में प्रार्थना रद्द

पुद्दुचेरी में कोरोना के मद्देनजर रविवार को होने वाली प्रार्थना को रद्द कर दिया गया है. 

12:19 March 29

दिल्ली : सात इंदिरा कैंटीन में दिया जाएगा खाना 

दिल्ली में सात इंदिरा कैंटीन में घरों, अनाथालयों, किशोर घरों और आश्रय घरों में खाने के पैकेट बांटे जाएंगे. कालाबुरागी नगर निगम आयुक्त राहुल पांडव ने इस दौरान लोगों से अपने ही घरों में रहने का आग्रह किया है. 

10:55 March 29

ट्रक ने पांच लोगों को कुचला

हरियाणा : राहगीरों को ट्रक ने टक्कर मारी, पांच की मौत 

देर रात करीब 12 बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर पैदल चल रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचला. घटना में पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 

10:25 March 29

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच करती पुलिस

दिल्ली में वाहनों की जांच कर रही पुलिस 

दिल्ली पुलिस वाहनों और लोगों की आवाजाही पर जांच कर रही है. केवल जरूरी सामान लेने जाने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है. 

10:09 March 29

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

आईओसी का इंडेन ग्राहकों को आश्वासन 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि हम अपने सभी इंडेन ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि वर्तमान में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति भी सामान्य रूप से की जा रही है. 

08:39 March 29

आंध्र प्रदेश में किसानों को मोबाइल वैन की सुविधा

आंध्र प्रदेश सरकार ने सब्जी बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए मोबाइल बाजार (रायतु बाजार- Rytu Bazaars) की योजना शुरू की है. इस पहल से किसान अब सीधे सब्जियां बेच सकेंगे. श्रीकाकुलम जिले से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सरकारी सब्जी मंडियों में जाने के लिए किसानों के लिए मोबाइल रायतु वैन चलाने का फैसला किया गया है.

बता दें कि तेलुगु भाषा में रायतु का अर्थ किसान होता है.

08:38 March 29

दिल्ली में लॉकडाउन

मुनिरका के रैन बसेरा में लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकार मुफ्त में खाना बांट रही है.

08:36 March 29

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

रायपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए हैं. पुलिस के मुताबिक घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर निगरानी रखी जा रही है. उल्लंघन होता देख हम कर्मियों को गश्त के लिए भेजा जाता है. 

08:09 March 29

गोवा में लॉकडाउन

लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों के बंद होने की वजह से गोवा के कई चर्चों ने घोषणा की है कि रविवार की प्रार्थना को स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर लाइव-स्ट्रीम और टेलीकास्ट किया जाएगा. पणजी के चर्च के पादरी ने कहा कि हम लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील करते हैं. 

07:51 March 29

भारत में लॉकडाउन

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में फंसे झारखंड के लोग

हैदराबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. राज्यों में सरकारें सख्ती से लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, इस दौरान कई लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

संकट में कैंसर मरीज

कोरोना वायरस के कारण हुए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन में मरीजों के साथ उनके रिश्तेदार भी फंसे हुए हैं. लॉकडाउन से हो रही परेशानी का एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया. शनिवार देर रात एक मरीज राजिथ ने बताया कि वह झारखंड से हैं और 23 मार्च की टिकट बुक कराई थी, लेकिन सब कुछ बंद हो गया. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में इलाज के लिए मुंबई आए विभिन्न राज्यों के कैंसर के मरीज फंसे हुए हैं. 

Last Updated : Mar 29, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details