दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर लॉकडाउन का क्या है असर

देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही वायरस के कारण होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है. जहां हर कोई उम्मीद कर रहा है कि तीन मई को लॉकडाउन हटेगा तो फिर से अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी, लेकिन इमीग्रेशन इंडस्ट्री की अगर बात की जाए तो लगातार उनके क्लाइटंस उनको फोन कर यह जानकारी मांग रहे हैं, पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन खुलने के कितने समय बाद वह विदेश जा सकते हैं.

By

Published : Apr 25, 2020, 11:31 PM IST

etv bharat
चंडीगढ़ में इमीग्रेशन एक्सपर्ट कमलप्रीत खैरा

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी के चलते भारत में उद्योग, स्कूल, कॉलेज, मॉल्स बंद हैं. पूरी तरह से अर्थव्यवस्था पर इसका असर हो रहा है. वही बात अगर की जाए विदेशों में रह रहे भारतीयों की तो उन पर भी खासा असर पड़ा है. अगर बात करे अमेरिका की तो अमेरिका में भी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके अंतर्गत कुछ ग्रीन कार्ड के अप्रूवल पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के तहत इमीग्रेशन इंडस्ट्री को भी बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही वायरस के कारण होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है. जहां हर कोई उम्मीद कर रहा है कि तीन मई को लॉकडाउन हटेगा तो फिर से अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी, लेकिन इमीग्रेशन इंडस्ट्री की अगर बात की जाए तो लगातार उनके क्लाइटंस उनको फोन कर यह जानकारी मांग रहे हैं, पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन खुलने के कितने समय बाद वह विदेश जा सकते हैं.

चंडीगढ़ में इमीग्रेशन एक्सपर्ट कमलप्रीत खैरा बताते हैं कि कोरोना वायरस कर के सबसे ज्यादा जिन्हें दिक्कत हुई है. वह है स्टूडेंट विजा पर जो छात्र वहां पढ़ रहे हैं क्योंकि वह छात्र वहां पर काम करके अपना गुजारा करते हैं और अब सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से उन्हें जो क्लासेस दी जा रही है वह ऑनलाइन है तो ऐसे में अपना खुद का खर्चा चलाना उन छात्रों के लिए मुश्किल हो रहा है.

चंडीगढ़ में इमीग्रेशन एक्सपर्ट कमलप्रीत खैरा

इसके अलावा अमेरिका द्वारा ग्रीन कार्ड पर लगी रोक पर भारतीयों पर क्या असर हो रहा है या होगा इसके बारे में उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड अमेरिका में कानूनी तौर पर रहने और काम करने का अधिकार देता है. साथ ही अमेरिका का नागरिक बनने का मौका भी देता है.

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास h1b वीजा है और उसकी नौकरी जाती है तो उसे कोई नई नौकरी ढूंढने के लिए 60 दिन मिलते हैं, नहीं तो उसे भारत वापस भेज दिया जाता है. इस 60 दिन को 6 महीने तक बढ़ाने की मांग आगे नहीं बढ़ पाई.

उन्होंने कहा कि डॉनाल्ड ट्रंप का यह फैसला कहीं न कहीं नवंबर में होने वाले चुनाव से ध्यान हटाने के लिए उठाया गया है और अमेरिका में रह रहे भारतीयों को इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा. खासकर भारतीय आईटी कंपनियों को क्योंकि विदेशों से होने वाले राजस्व का बड़ा हिस्सा उन्हें अमेरिका से ही आता है लेकिन यह असर एक साल में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details