दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम आदमी ही नहीं सितारों को भी कंगाल कर रहा कोरोना - सतीश कौल

कोरोना आने के बाद बॉलीवुड और टीवी उद्योग की कई प्रसिद्ध हस्तियां सड़क पर आ गई हैं. कइयों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें सब्जी और फल बेचकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है. जानिए, ऐसे ही कुछ टीवी हस्तियों की कहानियां-

Pauper corona
कंगाल कर रहा कोरोना

By

Published : Oct 2, 2020, 8:05 PM IST

हैदराबाद : कोरोना ने सभी क्षेत्रों में कहर बरपाया है. लगभग सभी उद्योगों में रोजगार के अवसरों में कमी आई है. देश में पहली बार मनोरंजन उद्योग से जुड़े कलाकार बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गए हैं. कोरोना आने के बाद बॉलीवुड और टीवी उद्योग की कई प्रसिद्ध हस्तियां सड़क पर आ गई हैं. कइयों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें सब्जी और फल बेचकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है. जानिए, ऐसे ही कुछ टीवी हस्तियों की कहानियां-

वंदना विठलानी : अभिनेत्री वंदना विठलानी ने 'साथ निभाना साथिया' और 'हमारी बहू सिल्क' जैसे टीवी शो से लोकप्रियता हासिल की. कोरोना अवधि के दौरान अभिनेत्री को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा. प्रोड्यूसरों ने पेमेंट रोक दी तो अपना खर्च निकालने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर वंदना को राखी बेचनी पड़ी.

रामवृक्ष गौर : मशहूर टीवी शो 'बालिका वधु' के निर्देशकों में से एक रामवृक्ष गौड़ के कई प्रोजेक्ट्स महामारी के कारण रुक गए. इसके बाद रामवृक्ष यूपी के आजमगढ़ में अपने पिता के कारोबार सब्जी बेचने का काम संभालने लगे. वह एक फिल्म के लिए आजमगढ़ आए थे और तालाबंदी की घोषणा की गई थी और तब उनके लिए मुंबई वापस आना संभव नहीं था. जिस प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे थे, उसे रोक दिया गया.

नूपुर अलंकार : टीवी अभिनेत्री नूपुर अलंकार 'स्वरागिनी', 'तंत्र और इस प्यार को क्या नाम दूं', 'एक बार फिर से' जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं. वर्तमान में पैसों की कमी का सामना कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी सारी बचत पुणे और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में खो दी. पुणे और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक पिछले साल बंद हो गए. नूपुर अपने वित्तीय घाटे से अब तक उबर नहीं पाई हैं. उनकी बीमार मां को तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता थी, लेकिन धन की कमी के कारण अभिनेत्री ऐसा करने में असमर्थ थी. तब नूपुर की दोस्त अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर नूपुर की मां का खाता विवरण डाल लोगों से मदद की अपील की थी.

राजेश सोलंकी : आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीमगर्ल' जैसी फिल्म में काम कर चुके कलाकार राजेश सोलंकी को दिल्ली में तालाबंदी के दौरान फल बेचते देखा गया. उन्होंने बताया कि शूटिंग रुकने के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया था, इसलिए फलों और सब्जियों को बेचना पड़ा.

रोशन सिंह : मराठी अभिनेता रोशन सिंह की आर्थिक स्थिति कोरोना के दौर में खराब हो गई. लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पुणे में सब्जियां बेचते हुए देखा गया. वह सब्जी और फल बेचते समय मराठी गाने गाते थे. सब्जी बेचने का उनका अनोखा तरीका लोगों को बहुत आकर्षित करता था. इस दौरान लोगों ने उनका समर्थन भी किया.

राजेश करीर : 'मंगल पांडे' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजेश करीर ने एक वीडियो साझा किया और लोगों से मदद मांगी. इसके बाद लोगों ने उनकी आर्थिक मदद की. इससे पहले उन्होंने स्वीकार किया कि वह वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि वह काम की तलाश में अपने गृह राज्य पंजाब वापस जाना चाहते हैं.

रवि कुमार : रवि कुमार ने 30 से अधिक उड़िया फिल्मों में काम किया है. वह मिमिक्री के लिए भी प्रसिद्ध हैं. उड़िया फिल्मों के इस मशहूर कॉमेडियन को कोरोना के दौर में एक ठेले पर सब्जी बेचते देखा गया था. उन्होंने ट्रकों को पेंट करने का भी काम किया. साथ ही घर-घर जाकर सामान बेचकर जीवनयापन किया.

सतीश कौल : बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' में भगवान इंद्र का किरदार निभाने वाले सतीश कौल को लाॅकडाउन में अपना एक्टिंग स्कूल बंद करना पड़ा. अब अभिनेता के पास अपनी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं है. वह लुधियाना में एक छोटे से किराए के स्थान पर रह रहे हैं. पहले वह एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे.

आशीष रॉय : 'ससुराल सिमर का' के अभिनेता को 14 मई को डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पास अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है और वह छुट्टी लेना चाहते हैं. वह पहले से ही पैसे की कमी का सामना कर रहे थे और लॉकडाउन के कारण स्थिति और खराब हो गई. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद करने का अनुरोध किया.

जान खान : 'हमारी बहू सिल्क' अभिनेता जान खान को कोरोना के कारण गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा. ऐसा ही 'हमारी बहू सिल्क' में फीमेल लीड चाहत पांडेय के साथ हुआ. करीब सात से आठ महीने तक उन्होंने जो काम किया, उसके लिए उन्हें निर्माताओं से कुछ नहीं मिला और वह जून 2019 से अपनी बकाया राशि का इंतजार कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details