दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया - देश में कोरोना वायरस

तेलंगाना सरकार ने शनिवार को राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया, क्योंकि कैबिनेट का मानना है कि केवल इसी से कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है.

चन्द्रशेखर राव
चन्द्रशेखर राव

By

Published : Apr 12, 2020, 10:11 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना मंत्रिमंडल ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया. मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'राज्य के मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसे सख्ती से लागू किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल के बाद, सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के बारे में विचार कर सकती है. राव पहले से ही देश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के पक्ष में थे.

उन्होंने कहा कि कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए देश के पास यही एक कारगर उपाय है.

लॉकडाउन बढ़ाने वाल राज्य

ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया था.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सचिवालय में यहां मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद लिया गया.

पंजाब
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक कर्फ्यू की घोषणा की है.

लॉकडाउन बना मजाक : बंगाल में होते रहे धर्मिक आयोजन, केंद्र ने मांगा जवाब

गौरतलब है कि देश में अबतक कोरोना वायरस 8,356 मामलों की पुष्टि हुई है और मरने वालों की संख्या 273 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details