हैदराबाद : तेलंगाना के इब्राहिमपटनम के विधायक मनचिरेड्डी किशन रेड्डी और अन्य टीआरएस कार्यकर्ताओं पर चप्पलें बरसाईं. रेड्डी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का मुआयना करने गए थे, जब स्थानीय लोग उनपर भड़क गए और चप्पलें बरसानी शुरू कर दीं. इस दौरान रेड्डी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.
हैदराबाद में भारी बारिश से 15 लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में सड़कों पर जल भराव की स्थिति हो गई. आंध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई.
पढ़ें :देखें वीडियो : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की. प्रधानमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित दोनों दक्षिणी राज्यों को बचाव और राहत कार्यों में केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
हैदराबाद में मौत के अधिकतर मामले भारी बारिश की वजह से दीवार और घरों के गिर जाने से सामने आए. तेलंगाना सरकार ने बारिश की वजह से बुधवार और बृहस्पतिवार को यहां बाहरी रिंग रोड के क्षेत्र में आने वाले सभी निजी संस्थानों, दफ्तरों, अनावश्यक सेवाओं के लिए अवकाश की घोषणा की है.
लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. शमशाबाद के गगनपहाड़ इलाके में एक मकान के गिर जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जिसमें एक बच्चा शामिल है. चंद्रायनगुट्टा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने की दो घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई.