नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने शनिवार को कहा कि रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के विरुद्ध लोकसभा की ओर से अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी.
लोजपा ने कहा कि अगर आजम खान माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभाध्यक्ष को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
लोजपा सांसद वीणा देवी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि सदन में आजम खान की टिप्पणी की 'अनदेखी नहीं की जा सकती और यह अत्यंत निंदनीय है.'
उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. लोकसभाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं आजम खान के खिलाफ लोकसभा सदस्यों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए शुक्रवार को मांग की थी कि खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए जो कि एक मिसाल बने.