दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफी न मांगने पर आजम खान पर लोकसभा करे कारवाई: लोजपा - ljp on azam khan

संसद में पीठासीन अध्यक्ष पर आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से आजम खान पर माफी न मांगने पर कारवाई करने की मांग की है.

वीणा देवी और आजम खान

By

Published : Jul 27, 2019, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने शनिवार को कहा कि रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के विरुद्ध लोकसभा की ओर से अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी.

लोजपा ने कहा कि अगर आजम खान माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभाध्यक्ष को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

वीणा देवी का बयान

लोजपा सांसद वीणा देवी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि सदन में आजम खान की टिप्पणी की 'अनदेखी नहीं की जा सकती और यह अत्यंत निंदनीय है.'

उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. लोकसभाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं आजम खान के खिलाफ लोकसभा सदस्यों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए शुक्रवार को मांग की थी कि खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए जो कि एक मिसाल बने.

पढ़ें- आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं : रमा देवी

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आजम खान को सूचित किया कि उनको अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी होगी नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा चल रही थी. पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने आजम खान को कहा कि वह अध्यक्ष की ओर देख कर सदन को संबोधित करें.

इस पर खान ने आपत्तिजनक बयान दे दिया, जिससे सदन में बवाल मच गया. हंगामा होने पर आजम खान ने अपने बचाव में कहा कि, सांसद रमा देवी उनकी बहन के समान हैं. हालांकि, अपने बयान के लिए खान ने माफी नहीं मांगी. बल्कि उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंची हो तो वह इस्तीफा दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details