दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेडीयू सांसद ने चिराग पासवान के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा: एलजेपी

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की तुलाना जेडीयू सांसद ललन पासवान ने कालिदास से कर दी थी. जिस पर एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता सीधे-सीधे पीएम मोदी को कुछ कह नहीं सकते, इसीलिए चिराग पासवान के नाम पर मोदी के ऊपर हमला कर रहे हैं.

ljp mp chandan singh
चंदन सिंह एलजेपी सांसद

By

Published : Aug 13, 2020, 8:25 AM IST

पटना:एनडीए में जेडीयू और एलजेपी के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. जेडीयू की ओर से चिराग पासवान को कालीदास कहे जाने पर एलजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. इसी कड़ी में एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने जेडीयू सांसद के बयान को पीएम मोदी पर हमला करार दिया है.

बता दें कि चिराग पासवान ने राज्य में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर एक ट्वीट किया और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उसके बाद जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सबसे पहले चिराग पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने चिराग को कालिदास बताया था. इस पर अब लोजपा नेताओं की तरफ से चौतरफा बयानबाजी शुरू हो गई है. लोजपा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जेडीयू सांसद ललन सिंह एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं.

चंदन सिंह एलजेपी सांसद

'पीएम की कृपा से ही हैं नीतीश सीएम'
इसके साथ ही चंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कृपा से ही नीतीश मुख्यमंत्री हैं और आज उनके नेता पीएम पर ही निशाना साध रहे हैं. समय-समय पर बिहार को लेकर चिराग पासवान सुझाव देते हैं. इसीलिए उन्होंने राज्य में कोरोना जांच के लिए सुझाव दिए थे. जिस पर पीएम ने पहल की तो चिराग पासवान ने सराहा. इसको लेकर जेडीयू नेता ने जो बयान दिया है, वो सही नहीं है.

पढ़ें :लालू का नीतीश पर निशाना : 'छोटे भाई टोटल कन्फूजिया गए हैं'

जेडीयू और एलजेपी में तकरार
बता दें कि एनडीए के घटक दल जेडीयू और एलजेपी में तकरार बढ़ती जा रही है. जेडीयू ने जहां चिराग पासवान को कालिदास कहा है, तो वहीं एलजेपी ने जेडीयू सांसद को सूरदास की उपाधि दे दी है. दोनों ओर से नेताओं का बयानबाजी जारी है. रिश्तों में कड़वाहट इतनी आ गई है कि अब नेताओं ने गठबंधन की मर्यादा को ताक में रखते हुए अमर्यादित टिप्पणी करनी भी शुरू कर दी है. इन सबके बीच जेडीयू ने चिराग पासवान को नसीहत भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details