नई दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उनके अलावा काली पांडे भी कांग्रेस में शामिल हुईं. सुभाषिनी और काली पांडे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पवन खेड़ा, देवेंद्र यादव और अजय कपूर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. सुभाषिनी बिहार विधान सभा चुनाव में भी उतरेंगी, उन्हें बिहारीगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने कहा, 'हमें गर्व है कि सुभाषिनी यादव कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उनके पिता का भारत के संसदीय लोकतंत्र में बहुत बड़ा योगदान है.'
गौरतलब है कि शरद यादव अपनी पार्टी गठित करने से पहले जद(यू) में थे और उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष रहने के साथ कई वर्षों तक राजग के संयोजक की भूमिका भी निभाई.
वर्ष 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शरद यादव को जद (यू) से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया.