दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में शामिल हुईं शरद यादव की बेटी सुभाषिनी, लड़ सकती हैं चुनाव - शरद यादव की बेटी सुभाषिनी

बिहार में तीन चरणों में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेताओं के दल बदलने का खेल भी जारी है. एलजेडी प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव आज कांग्रेस में शामिल हुईं.

Subhashini Raj Rao
सुभाषिनी राज राव

By

Published : Oct 14, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उनके अलावा काली पांडे भी कांग्रेस में शामिल हुईं. सुभाषिनी और काली पांडे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पवन खेड़ा, देवेंद्र यादव और अजय कपूर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. सुभाषिनी बिहार विधान सभा चुनाव में भी उतरेंगी, उन्हें बिहारीगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने कहा, 'हमें गर्व है कि सुभाषिनी यादव कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उनके पिता का भारत के संसदीय लोकतंत्र में बहुत बड़ा योगदान है.'

गौरतलब है कि शरद यादव अपनी पार्टी गठित करने से पहले जद(यू) में थे और उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष रहने के साथ कई वर्षों तक राजग के संयोजक की भूमिका भी निभाई.

वर्ष 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शरद यादव को जद (यू) से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह महागठबंधन का हिस्सा थे और इसी के बैनर तले मधेपुरा से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि एम्स में इलाज करा रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका हालचाल जाना, जिसके बाद शरद यादव की जेडीयू में लौटने की अटकलें थीं.

बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अधिकतर सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.

तीन चरणों में होना है बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Oct 14, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details