दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश नीति पर राहुल हमलावर, कहा- पड़ोसी से दोस्ती न होना खतरनाक - विदेश नीति पर राहुल हमलावार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में बनाए गए रिश्तों को खत्म कर दिया है.

विदेश नीति पर राहुल हमलावार
विदेश नीति पर राहुल हमलावार

By

Published : Sep 23, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस सरकार के दौरान भारत की विदेश नीतियों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने अन्य देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती न होना देश के लिए खतरनाक है.

दरअसल, राहुल ने एक खबर के हवाले से ट्वीट किया है. इस खबर में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों का जिक्र किया गया है. खबर की शीर्षक में लिखा है कि भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आई खटास के बीच बांग्लादेश और चीन की नजदीकियां बढ़ी हैं.

इस पर राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मिस्टर मोदी ने उन रिश्तों को नष्ट कर दिया है जो कांग्रेस ने कई दशकों में बनाए और पोषित किए.'

मोदी सरकार की विदेश नीति पर राहुल हमलावर

उन्होंने लिखा कि पड़ोस में किसी देश के साथ दोस्ती ने रखना खतरनाक है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details