नई दिल्ली :कांग्रेस सरकार के दौरान भारत की विदेश नीतियों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने अन्य देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती न होना देश के लिए खतरनाक है.
दरअसल, राहुल ने एक खबर के हवाले से ट्वीट किया है. इस खबर में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों का जिक्र किया गया है. खबर की शीर्षक में लिखा है कि भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आई खटास के बीच बांग्लादेश और चीन की नजदीकियां बढ़ी हैं.