वाराणसी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता का धन्यवाद किया. शाह ने कहा कि आप लोगों ने इतने बड़े पैमाने पर जीत दर्ज करवाई है, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद . आपने मोदी को कहा कि आप यहां मत आइए, पूरे देश में चुनाव प्रचार कीजिए. यह भरोसा आपने दिया, इसके लिए धन्यवाद.
देश के चुनावी इतिहास में मोदी जी ने कई बार इस प्रकार की शुरुआत की है जो कहीं पर नहीं है. मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बनें जो देश के प्रथम मुख्यमंत्री थे जिन्होंने पंचायत का चुनाव नहीं लड़ा था और राज्य के मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला
देश के इतिहास में शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा, जिसमें कोई प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद वहां की जनता पर भरोसा करके वापस आ गया होगा। आपने मोदी जी का ये भरोसा कायम रखा
आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है। मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने। जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था
मोदी जी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में गंगा के घाट देखिए, एयरपोर्ट से काशी के रोड को देखिए, बिजली के तारों को जमीन के भीतर डालने का काम देखिए, सीवर योजना को देखिए, हर योजना में डिटेल प्लानिंग से काम किया गया है