दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात अम्फान : प. बंगाल के बशीरहाट में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, ओडिशा में एक समेत कुल चार मौतें - cyclone amphan in india

amphan in india
डिजाइन इमेज

By

Published : May 20, 2020, 12:08 AM IST

Updated : May 20, 2020, 9:17 PM IST

21:12 May 20

सीएम ममता बनर्जी ने की अम्फान की समीक्षा

ममता बनर्जी ने की चक्रवात अम्फान की समीक्षा

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) बिबेक वासमी ने बताया कि अम्फान के कारण 5500 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 2 लोग मारे गए और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

20:36 May 20

कोलकाता के अनवर शाह रोड में गिरे बिजली के खंभे

चक्रवात अम्फान के पश्चिम बंगाल के तट से टकराने के बाद कई जगहों पर गिरे बिजली के खंभे. ऐसा ही एक वीडियो अनवर शाह रोड कोलकाता से सामने आया है.

20:21 May 20

बंगाल में कई जगहों पर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बढ़ीं मुसीबतें

20:02 May 20

चक्रवात अम्फान को लेकर बंगाल और ओडिशा में सभी तरह की मदद करे केंद्र : अधीर रंजन चौधरी

चक्रवात अम्फान पर अधीर रंजन चौधरी का बयान

19:11 May 20

नॉर्थ 24 परगना जिले में अम्फान का कहर

अम्फान चक्रवात के कारण कोलकाता में नॉर्थ 24 परगना जिले के बसीरहाट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. नॉर्थ 24 परगना के ही काकद्वीप और नामखाना जेटी के टूटने की खबर भी है. अम्फान के कहर के कारण कई बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. मृतक की पहचान मटिया थाना अंतर्गत रहने वाले 20 वर्षीय मोहंता दास के रूप में हुई है.

18:49 May 20

बंगाल में कई जगहों पर हवाओं का प्रचंड वेग

कोलकाता में 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही है और बारिश भी हो रही है. 

18:34 May 20

बंगाल में कई जगहों पर गिरे पेड़, रेस्क्यू में जुटे एनडीआरएफ कर्मी

चक्रवात अम्फान 115 किलोमीटर की गति से कोलकाता पहुंच गया है.

18:32 May 20

अम्फान के असर के कारण कोलकाता में चल रही हैं तेज हवाएं

चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

17:02 May 20

कोलकाता के सॉल्टलेक में कई स्थानों पर गिरे पेड़

 सुपर साइक्लोन अम्फान दीघा और हातिया के बीच पश्चिम बंगाल के तट को पार कर रहा है.

15:55 May 20

प्रदीप कुमार जेना

ओडिशा के विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि अम्फान अपने पूर्वानुमानित मार्ग से नीचे चला गया है. यह पारादीप, केंद्रपाड़ा, धामरा को पार कर चुका है और अभी यह बालासोर से सटे समुद्र में है. संभावना है कि यह तीन घंटे लैंड फॉल करेगा.

15:40 May 20

चार घंटे तक जारी रहेगी लैंड फॉल प्रक्रिया 

भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक ने कहा है कि दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाली लैंड फॉल प्रक्रिया लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराया.

15:01 May 20

अम्फान चक्रवात के कारण कोलकाता के दीघा और मेदिनीपुर सीमा पर गिरे बिजली के तारों को एनडीआरएफ के जवानों ने हटाया.

15:00 May 20

पश्चिम बंगाल के फ्लाईओवर को एहतियात के तौर पर बंद किया गया

पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. 

14:25 May 20

जानकारी देते संवाददाता

ओडिशा के रघुनाथ इलाके में चक्रवात अम्फान के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश.

13:21 May 20

अम्फान सुपर साइक्लोन उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. आज शाम 4 बजे तक सुंदरबन के करीब पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट के पास से गुजरेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की गति 155 से 165 किमी. प्रतिघंटा है. जानकारी के मुताबिक अम्फान सुंदरबन के पास दीघा और हातिया के पास से गुजरेगा.

13:16 May 20

ग्रामीणों को स्थानांतरित किया जा रहा है

चक्रवात अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जोगेशगंज गांव के ग्रामीणों और पशुधन को आश्रय स्थल में स्थानांतरित किया जा रहा है.

13:15 May 20

 भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ बारिश

चक्रवात अम्फान के कारण ओडिशा के भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.

12:49 May 20

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर में चक्रवात अम्फान के मद्देनजर हाई टाइड की आशंका

12:48 May 20

गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया

अग्निशमन टीम की मदद से अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला 

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में चक्रवात में फंसी गर्भवती महिला को अग्निशमन की टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. 

12:20 May 20

दक्षिण-पूर्व दीघा से 177 किमी में है चक्रवात अम्फान 

चक्रवात अम्फान दक्षिण-पूर्व दीघा से 177 किमी में दूर है. लैंडफॉल के बाद, इसके उत्तर पूर्व के कोलकाता के करीब जाने की संभावना है. इस बात की जानकारी कोलकाता मौसम विभाग के निदेशक ने दी.

12:02 May 20

दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश

दक्षिण 24 परगना के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात अम्फान के कारण सुबह से भारी वर्षा हो रही है. 

12:01 May 20

दक्षिण-पूर्व दीघा से 177 किमी में दूर है अम्फान

चक्रवात अम्फान दक्षिण-पूर्व दीघा से 177 किमी में दूर है. लैंडफॉल के बाद, इसके उत्तर पूर्व के कोलकाता के करीब जाने की संभावना है. इस बात की जानकारी कोलकाता मौसम विभाग के निदेशक ने दी.

11:53 May 20

ओडिशा के भद्रक में तीन महीने के बच्चे की मौत

11:17 May 20

जानकारी देते एस एन प्रधान

एनडीआरएफ प्रमुख एस एन प्रधान ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि ओडिशा में  एक लाख से सवा लाख तक लोगों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में तीन लाख तीस हजार लोगों को बाहर निकाला गया है.  

10:59 May 20

ओडिशा और पश्चिम बंगाल नौसेना की 20 टीमें तैयार

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत और बचाव कार्यों के लिए जेमिनी बोट और मेडिकल टीम के साथ भारतीय नौसेना की 20 टीमें तैयार हैं. इस बात की जानकारी भारतीय नौसेना ने दी.

10:58 May 20

पुरी में तेज हवाएं

ओडिशा के पुरी में तेज हवाओं का प्रकोप

10:53 May 20

चक्रवात अम्फान से निबटने के लिए भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को सर्च और राहत व बचाव कार्य के लिए तैयार कर दिया गया है.

10:30 May 20

भद्रक में तेज हवाएं

ओडिशा के भद्रक में तेज हवाएं चल रही हैं.

10:16 May 20

ओडिशा की ओर बढ़ रहा है अम्फान

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने मीडिया को बताया कि अगले कुछ घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे. 

10:15 May 20

कोलकाता एयरपोर्ट पर परिचालन सेवाएं निलंबित 

चक्रवात अम्फान के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट पर संचालित सभी परिचालन को कल सुबह 5 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इनमें कोरोना वायरस के लिए चलाई जा रही विशेष विमान सेवा भी शामिल हैं.

09:53 May 20

दीघा में हाई टाइड

पश्चिम बंगाल के दीघा में हाई टाइड

09:52 May 20

18 से19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है अम्फान

चक्रवात अम्फान पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है और 18-19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.  एक घंटे पहले पारादीप में 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रहा थीं. इस बात की जानकारी ओडिशा के स्पेशल राहत आयुक्त पी के जैन ने दी.

09:47 May 20

केंद्रपाड़ा में तेज हवाएं

09:20 May 20

ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश

बंगाल तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा के 13 संवेदनशील जिलों से एक लाख से अधिक लोगों को निकाला गया.

09:18 May 20

 भद्रक में ब्लॉक रास्ते को अग्निशमन की टीम ने साफ किया

ओडिशा के भद्रक में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने रास्ते ब्लॉक हो गए, जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने रोड को साफ किया ताकि इलाके में आपातकालीन सेवाएं शुरू की जा सकें.

09:11 May 20

दीघा में हाई टाइड

पश्चिम बंगाल के दीघा में हाई टाइड

पश्चिम बंगाल के दीघा में समुद्र में उच्च लहरे और तेज हवाओं के कारण आपदा प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे घर के अंदर रहें 

08:43 May 20

हवा की गति तेज हुी

ओडिशा में तेज हवाएं

पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है. चांदबली 74 किमी, भुवनेश्वर 37 किमी,  बालासोर 61 किमी , और पुरी 41 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है.

07:10 May 20

ओडिशा में एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

लिस्ट

ओडिशा में अब तक 1,704 आश्रय शिविर स्थापित किए गए हैं और एक लाख 19 हजार 75 लोगों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला गया है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है. तूफान 20 मई यानी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया द्वीप के बीच में टकरा सकता है. ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं. आज तूफान अम्फान के इन इलाकों में टकराने की संभावना प्रबल बनी हुई है.

06:37 May 20

ओडिशा के पारादीप में 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.

00:02 May 20

अम्फान लाइव

पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अम्फान चक्रवात के कारण बुधवार को जमीन का कटाव भी हो सकता है. राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. उधर ओडिशा में पुरी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि हमने एनडीआरएफ कर्मियों को अतिरिक्त राज्यों से लाने के लिए वायुसेना को स्टैडबाई पर रखा है. उन्होंने कहा कि़ सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार को पश्चिम बंगाल में लैंडिंग कर सकता है.

प्रधान ने बताया कि एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से बड़े निकासी अभियान की शुरुआत की है. 20 मई को भूस्खलन होने पर अम्फन बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान का रूप लेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सुपर साइक्लोन अम्फन के 20 मई को दोपहर के दौरान सुंदरबन के पास दीघा (पश्चिम बंगाल) और हातिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान चक्रवात की रफ्तार 155-165 किमी प्रति घंटे की होगी.

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि चक्रवात पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों और असम, मेघालय और सिक्किम जैसे उप हिमालयी राज्यों को बुरी तरह प्रभावित करेगा. इसका उत्तर भारत में कोई असर नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर, कोलकाता, हुगली, हावड़ा और पश्चिम मिदनापुर जैसे जिले प्रमुख रूप से प्रभावित होंगे.

महापात्रा ने कहा कि यह साइक्लोन फानी के बाद दूसरा सुपर साइक्लोन है जो साल 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में बना है. अभी समुद्र में हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटा है. यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है.

दूरसंचार विभाग में सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि निकासी के लिए स्थानीय भाषाओं में प्रभावित जिलों में लोगों को एसएमएस अलर्ट जनरेट किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त डीजल के साथ पर्याप्त संख्या में जनरेटर सेट की व्यवस्था करने और उन्हें सभी जिले में तैनात करने के लिए कहा गया है, ताकि यदि कोई बिजली नष्ट होती है तो इस जेनसेट की मदद से टावरों को फिर से चालू किया जा सके.

बिजली मंत्रालय ने भी अम्फान के मद्देनजर सारी व्यवस्था कर ली है. अतिरिक्त बिजली सचिव एसकेजी रहाते ने कहा कि अम्फहान के उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में स्थित ट्रांसमिशन लाइनों और सब स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों में बिजली व्यवधानों को संभालने के लिए आपातकालीन बहाली प्रणाली स्थापित की गई है.

इससे पहले दिन में गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की और उन्हें सभी केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.

Last Updated : May 20, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details