दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित, देशभर में 1075 मौतें - पंजाब में कोरोना वायरस

corona in india
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 30, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:03 PM IST

20:49 April 30

महाराष्ट्र से आए 583 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज 583 नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,498 हो गई है. वहीं आज कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हुई.

20:40 April 30

दिल्ली में सीआरपीएफ के छह जवान संक्रमित

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में आज सीआरपीएफ के छह और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

20:39 April 30

मध्य प्रदेश में 2600 से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2625 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण के कारण कुल 137 लोगों की मौत हुई है. 

20:21 April 30

गुजरात में 4400 के करीब संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 313 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4395 हो गई है. 613 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 214 लोगों की मौत हुई है. 

20:20 April 30

धारावी में मिले 25 नए रोगी

मुंबई के धारावी क्षेत्र में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 369 हो गई है. इस क्षेत्र में संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हुई है.

20:12 April 30

बिहार से आए 13 नए केस

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और कोरोना रोगी मिले हैं. राज्य में कुल 422 लोग संक्रमित हैं. 

19:59 April 30

उत्तराखंड में 57 संक्रमित

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों की कुल संख्या 57 हो गई है. 

18:51 April 30

चंडीगढ़ में 74 हुई रोगियों की संख्या  

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज वहां सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 74 हो गई है. 

18:42 April 30

पश्चिम बंगाल में 11 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण कुल 33 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 22 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 572 लोगों का इलाज चल रहा है.  

18:41 April 30

पंजाब से आए 100 से ज्यादा नए केस

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के 105 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 480 हो गई है. इनमें से 356 लोगों का इलाज चल रहा है. 104 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 20 लोगों की मौत हुई है.

18:35 April 30

देशभर में कुल 1075 मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 1823 नए केस आए और 67 लोगों की जान गई. देशभर में संक्रमितों की संख्या 33,610 हो गई है. इनमें से 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है और 8372 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण देश में 1075 लोगों की मोत हुई है. 

18:26 April 30

जम्मू-कश्मीर में 600 से ज्यादा संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 614 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 390 लोगों का इलाज चल रहा है. आठ लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है और 216 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

17:24 April 30

कर्नाटक में 550 से ज्यादा संक्रमित

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 30 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 565 हो गई है.

17:15 April 30

कासरगोड के जिलाधिकारी और आईजी क्वारंटाइन में

केरल में एक पत्रकार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद कासरगोड के जिलाधिकारी और आईजी सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं.

17:06 April 30

छत्तीसगढ़ में दो और संक्रमित

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो गई है.

16:30 April 30

ओडिशा में हैं 142 रोगी

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 142 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 39 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक की मौत हुई है. 

16:20 April 30

24 घंटे में आए 1823 नए केस 

देश में पिछले 24 घंटे में 1823 नए केस आए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 33,610 हो गई है.

14:49 April 30

हरियाणा से आए 18 नए केस

हरियाणा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 18 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 329 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 227 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक चार लोगों की मौत हुई है. 

14:48 April 30

राजस्थान में 2500 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 118 नए केस सामने आए. नए केस जोधपुर, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक, अलवर, बारां और धौलपुर से आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2556 हो गई है. इनमें से 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 836 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

13:41 April 30

आसम में कुल 41 संक्रमति

असम के मंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 41 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 29 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

11:21 April 30

कर्नाटक में 550 से ज्यादा संक्रमित

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 557 हो गई है. इनमें से 21 लोगों की मौत हुई है और 223 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

10:44 April 30

आंध्र प्रदेश में 1400 के पार पहुंची संक्रमितों संख्या

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71 नए केस सामने आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1403 हो गई है. संक्रमितों में से 31 लोगों की मौत हो गई है और 321 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई.

10:32 April 30

आजादपुर सब्जी मंडी में चार और संक्रमित 

दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी के चार और व्यापारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सब्जी मंडी में अब तक कुल 15 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मंडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

10:20 April 30

पुणे से 12 घंटे में आए 127 नए केस 

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 12 घंटे में 127 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1722 हो गई है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भगवान पवार ने यह जानकारी दी है.

10:11 April 30

राजस्थान में आए 80 ज्यादा नए केस 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 86 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण आज दो लोगों की मौत हुई. नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2524 हो गई है. इनमें से 57 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. वहीं 827 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

09:33 April 30

चार दिन में नहीं आया एक भी केस

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि पिछले चार दिनों में द्वीप से कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. 

09:31 April 30

हरियाण में नौ सब्जी विक्रेता संक्रमित

हरियाणा के झज्जर जिले में 10 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में से नौ लोग सब्जी विक्रेता हैं और वह हाल ही में दिल्ली गए थे. संक्रमितों में एक नर्स भी शामिल है. जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 18 हो गई है. यह जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी है.

09:09 April 30

24 घंटे में आए 1718 नए केस

भारत में बीते 24 घंटे में 1718 नए केस सामने आए. देश में संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 67 और लोगों की मृत्यु होने के बाद देशभर में संक्रमण के कारण मृतकों की कुल संख्या 1074 हो गई है.

06:32 April 30

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1075हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33,610 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 8372 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 24,162 लोगों का अब भी इलाज जारी है. 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 1075 लोगों में से सबसे अधिक 432 महाराष्ट्र के हैं.  मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, गुजरात में 197 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई है.

वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो पंजाब में कोरोना से 19 तमिलनाडु में अब तक 27, कर्नाटक में 21, आंध्र प्रदेश में 31, पश्चिम बंगाल में 22 ,उत्तर प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में तीन, राजस्थान में 51 और झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा बिहार में दो, हिमाचल प्रदेश , ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इन राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार  सबसे अधिक पुष्ट मामले 9,915 महाराष्ट्र में है. दिल्ली में 3,439 और तमिलनाडु में 2,162 है. राजस्थान में 2438, मध्य प्रदेश में 2561 और उत्तर प्रदेश में 2134 मामले है. गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 4,082, तेलंगाना में 1012 है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details