दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE: 14-05-2019- कोलकाता में बवाल के बाद देश की सुरक्षा नीति पर बोले अमित शाह - recent news

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 14, 2019, 8:45 AM IST

Updated : May 14, 2019, 9:42 PM IST

2019-05-14 21:36:35

बालाकोट में की गई कार्रवाई का भी हुआ जिक्र

संबोधन के दौरान अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा विशेषज्ञ ये मानने लगे हैं कि भारत भी अब अमेरिका और इजरायल जैसी सुरक्षा सिद्धांत पर चलता है. उन्होंने कई अन्य मामलों में भी नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए काम का जिक्र किया. बिंदुवार पढ़ें :

  • 2014 से पहले 10 साल तक ऐसी सरकार चली थी, जिसने सेना के आधुनिकीकरण के लिए कुछ नहीं किया. देश की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है.
  • मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2022 तक देश की सेना, दुनिया की आधुनिक सेनाओं में से एक होगी.
  • पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की फॉरेन पॉलिसी और डिफेंस पॉलिसी को अलग किया है. जवाहर लाल नेहरु के समय में ये दोनों पॉलिसी आपस में मर्ज कर दी गई थी.
  • रिश्ते बनाने के लिए इन्होंने (कांग्रेस) देश की आंतरिक सुरक्षा से कॉम्प्रोमाइज किया.
  • कांग्रेस ने 55 साल तक गरीबी हटाने की बातें की. जवाहर लाल जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल जी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं और हम सुन रहे हैं.
  • ये लोग (कांग्रेस) चार पीढ़ी से गरीबी नहीं हटा पाए और फिर भी गरीबी हटाने का दावा कर रहे हैं
  • नरेन्द्र मोदी सरकार ने 8 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों की दुविधा को दूर किया है. मोदी सरकार ने डीटेल योजना बनाई है.
  • मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2022 तक देश के हर व्यक्ति के पास अपना घर होगा

2019-05-14 21:32:52

अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया

अमित शाह के संबोधन का अंश

अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उरी में हुए आतंकी हमलों के बाद की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी टिप्पणी की गई. शाह ने कहा कि विशेषज्ञों ने कहा कि आतंक के अड्डे पर हमला करना एक संयोग से की गई चोट (fluke) थी. ये हमेशा भारत की नीति नहीं रही है.

2019-05-14 21:15:44

गरीबी के संदर्भ में मोदी सरकार ने कई गरीब केंद्रित योजनाएं बनाईं : अमित शाह

अमित शाह के संबोधन का अंश

शाह ने कहा 'जरा सोचें कि उस गरीब के लिए शौचालय और मुफ्त गैस कनेक्शन की क्या कीमत होगी, जो 70 सालों से बुनियादी जरूरतों से वंचित रहा हो.'

2019-05-14 21:10:09

अमित शाह का बिंदुवार संबोधन

अमित शाह के संबोधन का अंश
  • 55 साल तक नेहरू-गांधी परिवार की सरकार चली, गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
  • करीब 11 करोड़ गरीबों के पास गैस का सिलेंडर, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली नहीं थी, 50 करोड़ गरीबों के लिए स्वास्थ्य की सुरक्षा नहीं थी.
  • ये बहुत जरूरी है कि लोकसभा के चुनाव में मुद्दा क्या होना चाहिए.
  • क्या देश का चुनाव जातिवाद के मुद्दे पर लड़ना चाहिए? परिवारवाद के आधार पर, किसी के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए होना चाहिए क्या?
  • लोकसभा चुनाव राज्यों के साथ देश का भविष्य भी तय करता है.
  • जब देश का चुनाव होता है तो ये महत्वपूर्ण होता है कि कौन सी पार्टी देश और राज्यों के बीच सही सामंजस्य बैठा सकेगी.

2019-05-14 21:00:58

रोड शो के दौरान बवाल होने के बाद अमित शाह का संबोधन

रोड शो के दौरान बवाल होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुद्धिजीवियों को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित किया गया है. इससे पहले कोलकाता में ही रोड शो के दौरान भारी बवाल देखने के मिला.

ये भी पढ़ें: कोलकाता: शाह के रोड शो में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल इस बवाल के मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी जाएगा.

2019-05-14 18:59:19

शाह की रैली में मचा बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज


कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में बवाल हो गया है. कुछ लोगों ने शाह की गाड़ी पर लाठी फेंक दिया. इसके बाद रोड को दौरान हंगामा मच गया. पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने लाठी चार्ज किया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. 
 

2019-05-14 17:32:53

विनय दुबे ने दिया अपने पद से इस्तीफा

जेट एयरवेज के CEO विनय दुबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले आज ही जेट एयरवेज के उप CEO और CFO अमित अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया था.
इस संबंध में विमानन कंपनी का कहना है कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है.

2019-05-14 17:02:52

शाह की रैली शुरू हुई

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि शाह के रोड शो शुरू होने के पहले यहां विवाद हुआ था. इस दौरान पुलिस ने आयोजकों से परमिशन पत्र सौंपने को कहा है और पत्र नहीं सौंपने पर पुलिस ने मंच तोड़ने की बात कही.

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात का कड़ा विरोध शुरू किया. इसके मद्देनजर वहां लगे कई पोस्टर और बैनर हटा दिये गए.

2019-05-14 15:13:43

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का दावा, डीएमके नेताओं से हो रही है बातचीत

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का दावा- डीएमके नेताओं से हो रही है बातचीत

2019-05-14 14:02:05

LIVE-14-05-2019-पीएम मोदी पर बोले मणिशंकर अय्यर, मैं बार-बार सफाई नहीं दूंगा

पीएम मोदी पर बोले मणिशंकर अय्यर, मैं बार-बार सफाई नहीं दूंगा

2019-05-14 12:11:19

विवादित पोस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका को सशर्त जमानत दी

प्रिंयका को जमानत मिली

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में लिखित माफी देने के लिए कहते हुए भाजपा की युवा शाखा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सशर्त जमानत दे दी है.
कोर्ट ने कहा कि प्रियंका को ममता बनर्जी से माफी मांगनी चाहिए.  
 

2019-05-14 12:00:19

ममता की तस्वीर वाले विवाद में SC में सुनवाई

ममता बनर्जी की तस्वीर वाले विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.  कोर्ट ने कहा कि अगर प्रियंका माफी मांग लें तो उन्हें बेल मिल जाएगी. 

2019-05-14 11:13:23

मायवती बोलीं- BJP हार रही है चुनाव, RSS ने समर्थन देना बंद किया

मायावती (बसपा प्रमुख)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 2019 का चुनाव हार रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि आरएसएस ने भी बीजेपी का समर्थन करना बंद कर दिया है. 
मायावती ने आगे बताया कि अधूरे चुनावी वादों और जनता के आंदोलन को देखते हुए, आरएसएस के स्वंयसेवकों को काम में नहीं लगाया जा रहा है. इसी बात ने पीएम मोदी को परेशान कर रखा है.

2019-05-14 10:06:05

जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंव मुख्य वित्तीय अधिकारी, अमित अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि मौजूदा समय में एयरलाइन पर बैंकों का 8,000 करोड़ रुपये बकाया है. उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट के चलते जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था.

2019-05-14 09:42:56

कर्नाटक: मकान ढहने से 3 की मौत, 2 घायल

कर्नाटक में मकान ढहने से तीन की मौत

बेंगलुरु. कर्नाटक के धारवाड़ जिले के कुंडगोल के यारगुप्पी गांव में एक मकान के ढहने से 2 बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. दो अन्य घायल हुए है. इस मामले में केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है.

2019-05-14 09:12:37

जैश आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को ट्राजिंट रिमांड पर दिल्ली लाया गया

आतंकी अब्दुल मजीद को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया.

नई दिल्ली. दो लाख रुपये का इनामी जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी अब्दुल मजीद बाबा को  ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है. बता दें कि 11 मई को आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. 

2019-05-14 07:07:56

14-05-2019- LIVE NEws अपडेट

अमित शाह और राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की आज नार्थ कोलकाता में रोड शो करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को प.बंगाल के जॉय नगर में जनसभा की थी.  इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, "ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते. मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं. ममता दीदी हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना.''

शाह की बंगाल में तीन रैलियां होनी थीं. लेकिन ममता सरकार ने अमित शाह को जाधवपुर में रैली करने की इजाजत नहीं दी थी. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के नीमच, खांडवा और तराना में रैलियों को संबोधित करेंगे

Last Updated : May 14, 2019, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details