मुंबई की एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी बीआर शेट्टी की हत्या के प्रयास के लिए राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन को दोषी ठहराया है. मंगलवार (आज) को सजा की अवधि तय की जा सकती है. इस पर दोनों पक्ष अपनी दलीलें रखेंगे.
LIVE अपडेट: मुंबई की विशेष अदालत छोटा राजन को ठहराया दोषी - लाईव न्यूज
13:50 August 20
मुंबई की विशेष अदालत छोटा राजन को ठहराया दोषी
10:27 August 20
चंद्रमा की कक्षा में दाखिल हुआ चंद्रयान-2
देश का दूसरा चंद्र मिशन चंद्रयान-2 लंबी यात्रा पूरी कर चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया है.
बता दें कि 2 सितंबर को लैंडर विक्रम आर्बिटर से अलग होगा और 7 सितंबर को चांद की कक्षा में उतरने के लिए चंद्रयान-2 अपनी यात्रा शुरू करेगा. चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण 22 जुलाई को जीएसएलवी मार्क-3 से किया गया था.
08:34 August 20
राजीव गांधी की 75वीं जयंती: पीएम मोदी, सोनिया, मनमोहन ने दी श्रद्धांजलि
आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजा, अहमद पटेल समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
07:22 August 20
Live news-20-08-2019-आज यदियुरप्पा करेंगे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार, 17 विधायकों के नाम का प्रस्ताव
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. येदियुरप्पा ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शामिल करने के लिए राज्यपाल को 17 विधायकों के नाम प्रस्तावित किए हैं.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के करीब एक महीने बाद बी. एस. येदियुरप्पा आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और पहले चरण में 17 मंत्रियों को उसमें शामिल किये जाने की संभावना है.
येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था.
बीस दिनों तक एक सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री 20 अगस्त को उसका विस्तार करने के लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मंजूरी हासिल कर पाए.
राज्यपाल वजूभाई वाला आज साढ़े दस बजे राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे.