श्रीनगर: जम्मू से धारा 144 हटने के साथ ही आज से स्कूल, कॉलेज फिर से खुल गए हैं. बच्चे सुबह अपने-अपने स्कूल कॉलेजों के लिए निकले.
Live News अपडेट: जम्मू से धारा 144 हटी, सभी स्कूल-कॉलेज खुले - कॉलेज खुले
![Live News अपडेट: जम्मू से धारा 144 हटी, सभी स्कूल-कॉलेज खुले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4094335-thumbnail-3x2-livenewsupdate.jpg)
08:49 August 10
Live news-10-08-2019-जम्मू से धारा 144 हटी, सभी स्कूल-कॉलेज खुले
बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील दी गई और जम्मू में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा शुक्रवार को वापस ले ली गई जिससे जनजीवन फिर से सामान्य होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान में मौजूद प्रावधानों में बदलावों के मद्देनजर यह निषेधाज्ञा लगायी गयी थी.
उन्होंने बताया कि कठुआ, सांबा और उधमपुर जिलों में स्थिति कुल मिलाकर सामान्य रही और वहां ज्यादातर शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को फिर से खुले.
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ, राजौरी और रामबन जिलों में हालांकि पाबंदियां लागू रहेंगी.