अधिकारियों के मुताबिक मुंबई की मझगांव गोदी में भारतीय नौसेना के लिए निर्माणाधीन युद्धपोत में भयंकर आग लगी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को घेरा
2019-06-22 00:03:51
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपने की सूचना
2019-06-21 20:59:53
मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत में भयंकर आग लगी
2019-06-21 18:28:21
आंध्र, महाराष्ट्र और तेलंगाना के CM ने GST काउंसिल में भेजे प्रतिनिधि, वित्त मंत्री ने कालेश्वरम परियोजना को बताया अहम
2019-06-21 18:22:50
मिजोरम में बजट सत्र के कारण GST काउंसिल की बैठक में नहीं शामिल हो सके CM
2019-06-21 18:20:06
जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक में नहीं पहुंचे मिजोरम, कर्नाटक और तेलंगाना के CM
2019-06-21 18:18:43
निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक के बाद प्रेस वार्ता
2019-06-21 17:44:19
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे : विदेश मंत्रालय
2019-06-21 17:16:31
मेडिकल की पढ़ाई में 16 फीसदी मराठा आरक्षण, पास हुआ संशोधन का बिल
महाराष्ट्र में पीजी मेडिकल कॉलेजों में मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया. राज्य की विधानसभा के अलावा विधान परिषद में भी इस आशय का बिल पास हो गया है.
जानकारी के मुताबिक फडणवीस सरकार सोशली इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (SEBC) कानून में संशोधन करेगी. इसके बाद पीजी की पढ़ाई के लिए मराठी छात्रों को 16 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.
2019-06-21 17:08:27
सिद्धू के इस्तीफे का उठा सवाल, मोहाली में दिखे पोस्टर
पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. दरअसल, मोहाली में कुछ पोस्टर देखे गए हैं, जिन पर सिद्धू के इस्तीफे का सवाल लिखा है. पोस्टर पर लिखा है कि हम आपके वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव- 2019 के दौरान एक चुनावी रैली में सिद्धू ने राहुल गांधी के अमेठी से हारने पर राजनीति छोड़ देने की बात कही थी. मोहाली में देखे गए पोस्टर में सिद्धू के बयान का भी जिक्र है.
2019-06-21 17:03:24
चार सांसदों के BJP में जाने के बाद उपराष्ट्रपति से मिले पांच TDP सांसद
टीडीपी के पांच सांसदों ने आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट की. उन्होंने चार पूर्व TDP सांसदों के बीजेपी में शामिल होने को चुनौती दी है.
नायडू से मिलने वाले सांसदों में दो राज्यसभा सदस्य और तीन लोकसभा सांसद शामिल रहे.
गौरतलब है कि गुरुवार को चार टीडीपी सांसदों ने नायडू को पत्र लिखकर बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी थी. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी भी शामिल थे.
2019-06-21 16:31:08
रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा सदस्य बनने के लिए आज बिहार विधानसभा में नामांकन दाखिल किया. पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखा गया. हालांकि, CM नीतीश के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कमरे से जबरन बाहर निकाल दिया.
2019-06-21 14:37:21
कालेश्वरम परियोजना पर बोले- फडणवीस- बदल जाएगा तेलंगाना का चेहरा
कालेश्वरम परियोजना का उद्घाटन हो चुका है. अब तीनों राज्यों में जल संकट का काफी हद तक समाधान किया जा सकता है. इस पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा यह तेलंगाना के लोगों को महाराष्ट्र की ओर से उपहार है.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने इस परियोजना को रिकॉर्ड गति से पूरा किया है. इस परियोजना से तेलंगाना का चेहरा बदल जाएगा.
2019-06-21 12:29:31
कानून मंत्री ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया
2019-06-21 09:15:35
LIVE NEWS- 21-06-2019: एयरफोर्स के AN-32 दुर्घटना में जान गंवाने 13 शहीदों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 शहीदों को पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी.