दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO- जम्मू-कश्मीर से नहीं हटाया जा सकता अनुच्छेद 370, पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला ने दिया बयान - zardari arrested in pakistan

फारुक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 1, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 11:49 PM IST

2019-07-01 22:51:18

2019-07-01 22:51:15

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटाया जा सकता : पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला

2019-07-01 22:51:13

केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिले पुडुचेरी के CM नारायणसामी, जल संकट पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिले पुडुचेरी के CM

2019-07-01 22:51:12

पार्क लेन संपत्ति केस में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया . 

जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर लाखों डॉलर के धनशोधन मामले में दो जुलाई तक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में हैं.

एनएबी के अनुसार, दोनों ने कथित फर्जी बैंक खातों के माध्यम से 15 करोड़ रूपये का लेन-देन किया था .

एनएबी के जांचकर्मियों का मानना है कि मंगलवार को खत्म हो रही जरदारी की हिरासत अदालत ने नहीं बढ़ायी तो उन्हें दूसरे विकल्प की जरूरत होगी और एनएबी की हिरासत में रखने के लिए पार्क लेन मामले में गिरफ्तारी वारंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति जरदारी (63) को इस बार पार्क लेन मामले में गिरफ्तार किया गया है जो लंदन में कथित संपत्तियों से जुड़ा है.

जरदारी 2007 में भुट्टो की हत्या के बाद पीपीपी के सह अध्यक्ष बने थे. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से अपना अंतरिम जमानत आवेदन वापस लेने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है.

जरदारी ने कहा कि उन्होंने अपनी अर्जी इसलिए वापस ले ली क्योंकि यदि उन्हें जमानत मिल जाती तो एनएबी उन पर और फर्जी मामले लाद देती.

2019-07-01 22:51:03

किसानों के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस होंगे संयोजक

किसानों के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन

किसानों के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है. इस समिति के संयोजक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे.

समिति में कर्नाटक, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

इनके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री और शहरी विकास और पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री भी सदस्य होंगे.

समिति का काम भारतीय खेती में बदलाव लाना होगा.

2019-07-01 22:50:55

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का रास्ता साफ, राज्य के दोनों सदनों में पास हुआ संशोधित बिल

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का रास्ता साफ

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा ने सोमवार को उस विधेयक को पारित कर दिया.  इससे शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण क्रमश: 12 और 13 फीसद हो जाएगा. वर्तमान में यह 16 फीसदी है.

बंबई उच्च न्यायालय के पिछले हफ्ते के आदेश के बाद पारित यह विधेयक, सामाजिक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) अधिनियम में संशोधन करता है जिससे मराठा आरक्षण का प्रतिशत कम किया जा सके. 

संशोधन विधेयक पहले विधानसभा द्वारा पारित किया गया बाद में यह विधान परिषद से भी पारित हुआ. 

विधेयक पेश करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने विधानसभा में कहा कि उच्च न्यायालय ने समुदाय के लिये आरक्षण की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है लेकिन निर्देश दिया कि इसे 16 फीसद से घटाकर शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में 12 और 13 फीसद किया जाए. 

फड़णवीस ने निचले सदन को बताया कि एसईबीसी कानून अब भी है लेकिन आरक्षण की मात्रा (16 फीसद) अब नहीं है. 

इससे पहले राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में मराठों को 16 फीसद आरक्षण दिया था लेकिन उच्च न्यायालय ने आरक्षण की मात्रा यह कहते हुए कम कर दी थी कि यह आयोग की अनुशंसा के मुताबिक होनी चाहिए. 

2019-07-01 22:50:53

नियुक्ति के बाद पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले तटरक्षक बल के महानिदेशक के नटराजन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले तटरक्षक बल के महानिदेशक

2019-07-01 22:50:51

गुरदासपुर में BJP सांसद की जगह गुरप्रीत पल्हेरी रहेंगे सक्रिय, सनी देओल ने बनाया प्रतिनिधि

सनी देओल ने नामित किया प्रतिनिधि

2019-07-01 22:50:47

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, विधानसभा चुनावों पर चर्चा

बीजेपी के सचिवों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा

2019-07-01 20:38:31

क्या कश्मीर के मुद्दे को UN में ले जाना गलती नहीं थी? राज्यसभा में अमित शाह ने पूछा सवाल

राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन का अंश

2019-07-01 19:23:19

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा की मंजूरी, आरक्षण संशोधन बिल भी पास

राज्यसभा में पास हुए जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो प्रस्ताव

2019-07-01 19:23:06

राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन का अंश

2019-07-01 19:22:30

राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन का अंश

2019-07-01 19:22:01

राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन का अंश

2019-07-01 19:17:58

राज्यसभा में अमित शाह के संबोधन का अंश

2019-07-01 19:17:34

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

राज्यसभा में अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि वे नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से सदन के सभी सदस्यों तक ये बात रखना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं.

उन्होंने कहा कि इसे कोई देश से अलग नहीं कर सकता. अमित शाह ने कहा 'मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.'

बिंदुवार संबोधन

  • सूफी संतों को कश्मीर से खदेड़ दिया गया. क्या वे कश्मीरी परंपरा का हिस्सा नहीं थे.
  • अटल जी के रास्ते पर है नरेंद्र मोदी की सरकार
  • कश्मीरी पंडितों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ी
  • कश्मीरियत की बात करते हों, तो सभी की बात होनी चाहिए.
  • जल्द ही समय आएगा जब कश्मीरी पंडित मंदिरों में पूजा कर सकेंगे.

2019-07-01 17:42:06

दो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का कर्नाटक सरकार पर नहीं पड़ेगा असर : दिनेश गुंडू राव

कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव का बयान

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने बीजेपी पर पार्टी के विधायकों को धमकाने और आर्थिक लालच देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है?

दो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर राव ने कहा कि इससे कर्नाटक सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    2019-07-01 17:33:28

    राहुल के साथ सकारात्म रही बैठक, राजस्थान के CM गहलोत ने दिया बयान

    राहुल गांधी से मिलने के बाद अशोक गहलोत काबयान

    2019-07-01 16:34:22

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने मनोज तिवारी के आरोप को निराधार बताया

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के आरोप पर उन्हें चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि यदि 2000 करोड़ का कोई घोटाला हुआ है और आरोपी दिल्ली में घूम रहा है, तो उसे गिरफ्तार करें. और अगर मैं या केजरीवाल दोषी हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कीजिए. अगर आज शाम तक ऐसा नहीं करते हैं, तो आप माफी मांगिए. ्आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. 

    2019-07-01 16:20:38

    उप राज्यपाल किरण बेदी ने तमिलनाडु की जनता का अपमान किया : स्टालिन

    एमके स्टालिन का बयान

    2019-07-01 16:19:10

    गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर TMC ने भी दिया समर्थन

    गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर TMC ने भी दिया समर्थन

    2019-07-01 16:18:10

    केरल में मुस्लिमों को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    मुस्लिमों को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    2019-07-01 16:17:07

    550वीं गुरुनानक जयंती के लिए विदेशों में भारतीय दूतावासों को PM मोदी ने दिए अहम दिशानिर्देश

    550वीं गुरुनानक जयंती के मौके पर PM मोदी ने दिए अहम निर्देश

    2019-07-01 16:15:04

    550वीं गुरुनानक जयंती : पंजाब के मुख्य समारोह में PM मोदी भी करेंगे शिरकत, सहमति दी

    550वीं गुरुनानक जयंती के मौके पर PM मोदी ने दिए अहम निर्देश

    2019-07-01 16:13:34

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में जनजातीय बच्चों को दिया जा रहा है पौष्टिक खाना

    छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को दिया जा रहा है पौष्टिक खाना

    2019-07-01 16:12:31

    छह महीने में PAK ने 1248 मौकों पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया : राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब

    2019-07-01 16:09:56

    कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

    कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

    राहुल गांधी के घर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत भी मौजूद, कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री राहुल से मिलकर उन्हें इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करेंगे.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे. कांग्रेस शासित सभी पांच राज्यो के सीएम को राहुल ने अपने घर मिलने के लिए बुलाया है. हार के कारणों पर होगा विचार. 

    2019-07-01 15:20:15

    राहुल के घर पर कांग्रेस के सभी सीएम मौजूद

    राहुल से मिलने पहुंचे कांग्रेस के CM

    राहुल गांधी के घर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत भी मौजूद, कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री राहुल से मिलकर उन्हें इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करेंगे.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे. कांग्रेस शासित सभी पांच राज्यो के सीएम को राहुल ने अपने घर मिलने के लिए बुलाया है. हार के कारणों पर होगा विचार. 

    2019-07-01 15:04:55

    शाह ने राज्यसभा में पेश किया J-K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव, सपा ने किया समर्थन

    राज्यसभा में बीजेपी को मिला सपा का समर्थन

    राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पेश किया. बता दें कि राज्यसभा में सरकार के पास किसी भी बिल को पास कराने के लिए बहुमत कम है. इधर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का समर्थन करेगी. बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में लगाए गए राष्ट्रपति शासन की अवधि समाप्त हो रही है.

    2019-07-01 14:48:21

    एनएस विश्वनाथन होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर

    एनएस विश्वनाथन

    एनएस विश्वनाथन एक वर्ष के लिए फिर से आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए हैं. 
     

    2019-07-01 13:58:28

    BJP सांसद मनोज तिवारी का दावा- केजरीवाल और सिसोदिया ने किया घोटाला

    मनोज तिवारी.

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक घोटाले में शामिल होने का बड़ा आरोप लगाया है. 
    मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह एक ऐसा घोटाला का खुलासा कर रहे हैं जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक आरटीआई से पता चला है कि  स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपये दिए गए थे जो. हालांकि यह 892 करोड़ रुपये में भी निर्माण कराया जा सकता था. 
    मनोज तिवारी का आगे कहना है कि इस भवन के निर्माण के लिए जिन 32 कॉन्ट्रेक्टरों को टेंडर दिया गया था उनमें उनके (मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री) के रिश्तेदार भी शामिल हैं. 

    2019-07-01 11:37:45

    17 OBC जातियां SC में, मायावती बोलीं- यह धोखा है

     श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए सड़क हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस दुर्घटना में कई अन्य घायल हुए है. किश्तवाड़ के डिप्टी कमीश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने इस बात की जानकारी दी है. खबर के अनुसार यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है. 
     

    2019-07-01 07:49:06

    Live News-01-07-2019-जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क हादसे में 25 की मौत, कई घायल

     श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए सड़क हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस दुर्घटना में कई अन्य घायल हुए है. किश्तवाड़ के डिप्टी कमीश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने इस बात की जानकारी दी है. खबर के अनुसार यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है. 
     

    Last Updated : Jul 1, 2019, 11:49 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details